MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय दो विपरीत मौसम का सामना हो रहा है। एक तरफ बारिश से गर्मी में राहत मिली है, तो दूसरी ओर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। 21 मई से राजधानी भोपाल, इंदौर, और उज्जैन जैसे शहरों में बारिश हो सकती है। हालांकि, इस बीच कुछ इलाकों में अभी भी गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी, जिससे तपती गर्मी से राहत मिलेगी।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मंगलवार को प्रदेश में कई दिनों के बाद कई शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा। बड़े शहरों की बात की जाए तो खजुराहो में 46, नौगांव 44.7 डिग्री, टीकमगढ़ 44.6 डिग्री, चित्रकूट 44.4 डिग्री, शिवपुरी 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/post_attachments/9318f5d0-b82.jpg)
मप्र का AQI, कटनी की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर कटनी की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 132 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कटनी शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 66 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 73, भोपाल में 84 और इंदौर में 109 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/fe3fbd32-755.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 40 जिलों में तेज हवाओं और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर और नीमच शामिल हैं। इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, जो 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
thesootr links
एमपी मौसम विभाग | एमपी मौसम | mp weather alert | MP weather news