MP Weather Report : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में मानसून सक्रिय रहा है। मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। पश्चिमी मध्यप्रदेश के रायसेन में सबसे ज्यादा 20 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, पूर्वी मध्यप्रदेश के बालाघाट में 35 सेंटीमीटर बारिश हुई।
बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बुरहानपुर में अभी तक औसत से 25 प्रतिशत कम बारिश हुई है। दूसरी तरफ, उज्जैन और इंदौर में 6 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। बाकी प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश सामान्य से अधिक रही है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 27.4 डिग्री, इंदौर में 27.8 डिग्री, ग्वालियर में 35 डिग्री, उज्जैन में 30 डिग्री और जबलपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बारिश के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई है। पचमढ़ी में दिन का तापमान 22.4 डिग्री तक आ गया। खजुराहो में 36.6 डिग्री, पृथ्वीपुर में 35.1 डिग्री, ग्वालियर में 35.0 डिग्री, सतना में 34.4 डिग्री और टीकमगढ़ में 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/f9015ee1-098.jpg)
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इनदिनों मानसून अपने पूरे रंग में है। इस कारण पूरे प्रदेश में ही कहीं हल्की बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। मंगलवार को MP के वारासिवनी में 353.3 मिमी, बैहर में 232.2 मिमी, कटंगी में 223.7 मिमी, देवरी-रायसेन में 209.4 मिमी, मटियारी में 203.0 मिमी, लालबर्रा में 198.9 मिमी और तिहोड़ी में 194.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
/sootr/media/post_attachments/18578b09-0e3.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के मध्य से मानसून ट्रफ रेखा गुजर रही है, जिसके कारण ऊपरी हिस्से में मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं। इस वजह से प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में लो प्रेशर एरिया की सक्रियता देखी जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, 11 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 9 और 10 जुलाई को इस सिस्टम के प्रभावी रहने का अनुमान है, खासकर पूर्वी हिस्से में इसका असर ज्यादा रहेगा।
यहां के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मंडला और बालाघाट में तेज हवा के साथ बिजली गिरने और अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा मैहर जैसे जिलों में तेज हवा और बिजली गिरने के साथ अति भारी वर्षा का अलर्ट।
यहां के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश के रायसेन, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, देवास, शिवपुरी, श्योपुरकलां, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर और अन्य जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा, प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, और अन्य में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम खराब रहने की संभावना है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम | एमपी में मानसून | एमपी का मौसम | मौसम पूर्वानुमान | एमपी का मौसम पूर्वानुमान | MP Weather update | Monsoon | monsoon in MP