मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पिछले एक सप्ताह बाद झमाझम बारिश हुई। जोरदार बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है। दरअसल मानसून ट्रफ ( monsoon traf ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation ) की एक्टिविटी से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज स्ट्रॉन्ग सिस्टम (strong system ) बनेगा, जिससे पूरे प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Report : भोपाल, जबलपुर सहित 40 जिलों में 48 घंटे होगी तेज बारिश
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग (meteorological department ) के मुताबिक प्रदेश के अशोकनगर, रीवा, छतरपुर, सतना, बालाघाट, खरगोन, देवास और खंडवा में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 28.7 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन का 76 प्रतिशत है।
इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के बाद प्रदेश के शिवपुरी, ग्वालियर, राजगढ़ और विदिशा में बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही मुरैना, भिंड, आगर-मालवा, उज्जैन, सीहोर और खरगोन में हल्की बारिश होने की संभावना है।
अगले दो-तीन दिन होगी भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक लो प्रेशर एरिया ( low pressure area ) अभी भी एक्टिव है। यह सिस्टम अगले 2 से 3 दिन में आगे बढ़ेगा। इससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। इधर कैचमेंट एरिया में हो रही तेज बारिश के चलते नर्मदापुरम के तवा डैम (Tawa Dam ) का जलस्तर बढ़ गया है। डैम का जलस्तर बढ़ता देख रात में गेट खोलने पड़े थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक