MP Weather Update: कड़ाके की ठंड ने भोपाल में तोड़ा सालों का रिकॉर्ड, जानें आपके शहर का हाल

मध्यप्रदेश में भीषण सर्दी का सितम जारी है। भोपाल में जनवरी की ठंड ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और कोहरे का असर है। इसके चलते इंदौर, ग्वालियर और रायसेन समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
mp weather update bhopal cold record school
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर 5 पॉइंट मे समझें...

  • भोपाल में इस बार की सर्दी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

  • भोपाल में पारा गिरकर रिकॉर्ड 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

  • इंदौर, ग्वालियर, रायसेन और नर्मदापुरम में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

  • भोपाल, सीहोर और राजगढ़ में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

  • प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में घना कोहरा छाया हुआ है।

ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश में इस बार भीषण सर्दी पड़ रही है। भोपाल में जनवरी महीने का 10 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। नवंबर और दिसंबर में भी सालों पुराने रिकॉर्ड टूटे थे। नवंबर में 84 साल और दिसंबर में 25 साल का रिकॉर्ड टूटा था। अब जनवरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

Mp Weather Today:एमपी में कड़ाके की ठंड का कहर, न्यूनतम पारा 4 डिग्री पर  पहुंचा, शीतलहर से ठिठुरा मध्यप्रदेश - Mp Weather Today: Cold Winds From The  North Have Increased The Chill

प्रमुख शहरों का तापमान

प्रदेश के बड़े शहरों में भोपाल सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में पारा 7.3 डिग्री और उज्जैन-जबलपुर में 7.8 डिग्री रहा। इंदौर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। कई जगह पारा 2 डिग्री तक भी पहुंचा।

कोहरे का भारी असर

प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में घना कोहरा छाया है। ग्वालियर, भिंड और दतिया में विजिबिलिटी बहुत कम है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भी कोहरा देखा गया। इसके अलावा सागर, दमोह, जबलपुर और रीवा में धुंध का असर है। उज्जैन, नीमच और रतलाम में भी विजिबिलिटी प्रभावित हुई है।

MP Weather Update: एमपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड, भोपाल में टूटा 90 साल का  रिकॉर्ड, इंदौर समेत 3 जिलों में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट

स्कूलों में अवकाश घोषित

तेज ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी दी गई है। इंदौर, रायसेन, ग्वालियर और नर्मदापुरम में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे। भोपाल और सीहोर में स्कूल सुबह 9 बजे के बाद खुलेंगे। धार, अनूपपुर और खरगोन में भी स्कूलों का समय बदला गया है। पहले भी कई जिलों में अवकाश घोषित किया गया था।

शीतलहर का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी दी है। भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर में अलर्ट जारी है। इससे पहले सिवनी, मंदसौर और शाजापुर में शीतलहर चली। भोपाल और विदिशा में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही। राजगढ़ में भी तीव्र शीतलहर का प्रभाव देखा गया है।

MP Weather : बारिश के बाद कोहरे का अलर्ट, भोपाल-ग्वालियर समेत कई जिलों में  कड़ाके की ठंड

इस खबर के मायने क्या हैं?

यह खबर बताती है कि प्रदेश में मौसमी बदलाव गंभीर हैं। तापमान के गिरने से जनजीवन और शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। 10 साल का रिकॉर्ड टूटना असामान्य ठंड का संकेत है।

सूत्र नॉलेज

भीषण ठंड और शीतलहर के कारण सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी है। ज्यादा सर्दी से हाइपोथर्मिया, जोड़ों में दर्द, सर्दी-खांसी और सांस लेने में दिक्कत का खतरा बढ़ जाता है। इनसे बचाव के लिए हमेशा कपड़े पहनें, सिर और कानों को ढंक कर रखें और गुनगुना पानी ही पिएं।

बच्चों और बुजुर्गों को ठंडी हवा से बचाएं और बंद कमरे में अंगीठी या कोयला जलाकर न सोएं, क्योंकि इससे दम घुटने का डर रहता है। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें ताकि ठंडी हवा सीधे फेफड़ों तक न पहुंचे।

आगे क्या?

आने वाले दिनों में कोहरा और शीतलहर जारी रह सकती है। प्रशासन स्थिति के अनुसार स्कूलों की छुट्टी आगे बढ़ा सकता है। लोगों को ठंड से बचाव की सलाह भी दी गई है।

ये खबरें भी पढ़िए...

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदलेगा मौसम, नए साल में छाएगा घना कोहरा

MP Weather Update: एमपी में बर्फीली हवाओं का वार, दो दिन और रहेगा घना कोहरा

MP Weather Update : प्रदेश में 3 डिग्री तक गिरेगा पारा, छाएगी धुंध, 16 जिलों में सर्दी का येलो अलर्ट

कड़ाके की ठंड: 20 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की छुट्टियां

MP Weather update Weather update मौसम शीतलहर का अलर्ट कड़ाके की ठंड
Advertisment