कड़ाके की ठंड: 20 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की छुट्टियां

राजस्थान में कोहरे और कड़ाके की सर्दी के कारण सरकार ने 20 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेंटरों पर भी नौनिहालों के अवकाश के आदेश जारी किेए है।

author-image
Thesootr Network
New Update
SCHOOL HOLIDAY

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान में इस समय शीत लहर और घने कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को टोंक, जयपुर, नागौर, और उदयपुर सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते राज्य सरकार ने 20 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों का अवकाश किया गया है। माउंट आबू में भी लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य पर पहुंच गया। इससे आने वाले दिनों में अभी कड़ाके की ठंड के आसार बने हुए है। 

weather update: कोहरे की चपेट में एमपी, राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, छत्तीसगढ़ में कोहरा-शीतलहर का डबल अटैक

स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियां

जयपुर में सर्दी और कोहरे के कारण 5वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां 10 जनवरी तक घोषित की गई हैं, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 8 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। कोटा में आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। सीकर में 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए छुट्टियां 10 जनवरी तक रहेंगी, वहीं अजमेर में 5वीं कक्षा तक के स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। छठी कक्षा से ऊपर के बच्चों के लिए समय में बदलाव किया गया है।

20 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की छुट्टियां

क्रमांक नाम जिला  कक्षाअवकाश कब से कब तक
1जयपुर1 से 5वीं तक  6-10 जनवरी
6 से 8वीं तक6-8 जनवरी
2हनुमानगढ़
1 से 8वीं तक
6-10 जनवरी
3सीकर1 से 8वीं तक6-10 जनवरी
4श्रीगंगानगरनर्सरी से 5वीं तक6-12 जनवरी
5बूंदी1 से 8वीं तक6-7 जनवरी
6बारां1 से 8वीं तक6-7 जनवरी
7दौसा1 से 8वीं तक6-7 जनवरी
8प्रतापगढ़1 से 8वीं तक6-8 जनवरी
9.झालावाड़1 से 8वीं तक6-10 जनवरी
10अजमेरप्री प्राइमरी से 5वीं तक6-7 जनवरी
11डूंगरपुर1 से 5वीं तक6-8 जनवरी
12भीलवाड़ा1 से 8वीं तक6-8 जनवरी
13टोंक1 से 8वीं तक6-8 जनवरी
14चित्तौड़गढ़1 से 8वीं तक6-7 जनवरी
15भरतपुर1 से 8वीं तक6-8 जनवरी
16नागौर1 से 5वीं तक6-8 जनवरी
17डीडवाना-कुचामन1 से 8वीं तक6-8 जनवरी
18राजसमंद1 से 8वीं तक6-8 जनवरी
19कोटा1 से 8वीं तक6 जनवरी
20पाली1 से 5वीं तक6-8 जनवरी

5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

घने कोहरे के कारण सड़क हादसे 

राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे के कारण कई सड़क हादसे भी हुए। बूंदी में जहां घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित थी, एक ट्रेलर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों

दौसा में भी हुआ हादसा

दौसा जिले के मंडावरी इलाके में भी घने कोहरे के कारण एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े लकड़ी से भरे जुगाड़ से टकरा गई। यह हादसा कल्याणपुरा के पास घुमावदार मोड़ पर हुआ, जहां बस सवाई माधोपुर  से लालसोट जा रही थी। हादसे में सात यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

राजस्थान स्कूटी योजना में छात्राओं के लिए सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई

कोहरे के कारण यातायात प्रभावित

टोंक, सीकर, जयपुर, कोटा, और अन्य जिलों में सुबह के समय घना कोहरा रहा। कई जगहों पर सुबह नौ बजे तक गाड़ी चलाने के लिए हेडलाइट्स जलानी पड़ीं। जयपुर शहर के बाहरी इलाकों में भी घना कोहरा देखने को मिला, खासकर आमेर किला और आसपास के क्षेत्रों में धुंध छाई रही।

राजस्थान में ईवीएम से ही होंगे पंचायत चुनाव, खास रंग की मंगवाई मशीन

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और भी सर्दी और कोहरे की चेतावनी जारी की है। राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और अन्य संस्थानों को आवश्यक सुरक्षा उपायों के बारे में निर्देश दिए है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे सुबह के समय यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें और कोहरे के दौरान सतर्क रहे।

राजस्थान में ईवीएम से ही होंगे पंचायत चुनाव, खास रंग की मंगवाई मशीन

क्या करें कोहरे में यात्रा करते समय?

  • मौसम विभाग के अधिकारियों ने आमजन से अपील जारी करते हुए कहा है कि हाईवे पर कोहरा नजर आए तो वाहनों को धीरे चलाएं और अन्य वाहनों से दूरी बनाए रखें साथ ही हेडलाइट का उपयोय अवश्य करें।
  • इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने भी आमजन और वाहन चालकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सड़क पर वाहन खड़ा करते समय सावधानी बरते, कोशिश करें कि वाहन को एक किनारे से दूर पर ही खड़ा करें। 

मुख्य बिंदू :

  • राजस्थान में शीत लहर (Cold Wave) और घने कोहरे (Heavy Fog) के कारण स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। 
  • आठवीं कक्षा तक के नौनिहालों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों में भी 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक छुट्टियां की दी गई है।
  • घने कोहरे के कारण बूंदी, दौसा और अन्य क्षेत्रों में सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण दुर्घटनाएं हुईं।
राजस्थान मौसम विभाग का अलर्ट कड़ाके की ठंड स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियां 20 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की छुट्टियां
Advertisment