/sootr/media/media_files/2026/01/03/panchayat-election-2026-01-03-16-41-12.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान में पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव मार्च में होने की उम्मीद है। यह चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराए जाएंगे। आयोग ने इसके लिए खास ईवीएम तैयार करवाई है।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ईवीएम डेटा डिलीट नहीं करेगा चुनाव आयोग
गुलाबी रंग की ईवीएम
राजस्थान में पंचायत चुनावों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने खास ईवीएम मशीन तैयार की है। गुलाबी रंग की ये ईवीएम मल्टी-पोस्ट सिंगल वोट प्रणाली पर आधारित हैं। इन मशीनों से जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंच और पंच पदों के लिए एक ही ईवीएम से मतदान किया जा सकेगा।
राजस्थान में बहन से बात करने पर युवक की हत्या, न्यू ईयर पार्टी का दिया लालच
ईसीआईएल को मिली जिम्मेदारी
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(ईसीआईएल) ने इस खास पिंक रंग की मशीन को आम मतदाताओं के लिए तैयार किया है। खास तौर पर राजस्थान के लिए मल्टी-पोस्ट सिंगल वोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) बनाई जिसे गुलाबी रंग दिया गया है। यह मशीन अन्य राज्यों में उपलब्ध नहीं होगी।
राजस्थान के वृद्धजन को हर महीने मिलती है इतनी पेंशन, ऐसे उठाएं CM Pension Yojana का लाभ
ईवीएम की अलग पहचान
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार की गई इन खास रंग की मशीनों पर अपने नाम की मुहर भी लगाई है। मशीनों पर स्पष्ट रूप से ‘SEC Rajasthan’ अंकित किया गया है, ताकि इन्हें अन्य राज्यों की ईवीएम से अलग पहचाना जा सके।
आईपीएस राकेश अग्रवाल को मिली अहम जिम्मेदारी, राजस्थान से है खास रिश्ता
नई ईवीएम में यह है खास
राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि इन नई ईवीएम से मतदान प्रक्रिया अधिक सरल और पारदर्शी बनाने का काम करेगी। साथ ही, एक ही मशीन से कई पदों के लिए मतदान होने से समय की भी बचत होगी और मतदाताओं को सुविधा मिलेगी। इन गुलाबी ईवीएम को आगामी चुनावों में पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा।
राजस्थान जनगणना की तैयारी शुरु, सीमाएं फ्रीज, ट्रांसफर पर लगी रोक
25 फरवरी तक फाइनल वोटर लिस्ट
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राजस्थान पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोग फाइनल वोटर लिस्ट 25 फरवरी को जारी करेगा। इसके तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषदों के लिए अलग-अलग वोटर लिस्ट बनेगी। खास बात यह है कि प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1100 मतदाता शामिल किए जाएंगे। एक जनवरी 2026 को 18 साल उम्र वाले युवाओं के नाम इस अवधि में वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे।
ऐसा होगा बैलेट
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/03/bellet-peper-2026-01-03-17-29-02.jpeg)
चुनाव के लिए तबादलों पर बैन
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव तैयारियों से जुड़े कर्मचारी और अधिकारियों के तबादलों पर बैन लगा दिया है। आयोग ने यह कदम चुनाव तैयारियों को सुचारू बनाने के लिए उठाया है। आयोग ने उन अधिकारियों को हटाने को कहा है, जो एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक समय तक सेवारत हैं। यह निर्णय चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए लिया गया है।
मुख्य बिंदू :
- राजस्थान में पंचायत चुनावों के लिए खास गुलाबी रंग की ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। यह मल्टी-पोस्ट सिंगल वोट प्रणाली पर आधारित होगी।
- इस मशीन में एक ही समय में कई पदों के लिए मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगी।
- इन ईवीएम में NOTA (None of the Above) सहित 15 पैनल होंगे, जिससे मतदाता आसानी से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकेंगे।
- इन मशीनों पर ‘SEC Rajasthan’ का चिह्न अंकित होगा, ताकि इन्हें अन्य राज्यों की ईवीएम से अलग पहचाना जा सके।
- गुलाबी ईवीएम से मतदान प्रक्रिया अधिक सरल, पारदर्शी और सटीक होगी। एक ही मशीन से कई पदों के लिए मतदान करने से समय की बचत होगी और मतदाताओं को अधिक सुविधा मिलेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us