राजस्थान में बहन से बात करने पर युवक की हत्या, न्यू ईयर पार्टी का दिया लालच

श्रीगंगानगर में बहन से फोन पर बात करने से नाराज भाइयों ने युवक की हत्या कर दी। युवक को न्यू ईयर पार्टी के बहाने बुलाया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
sriganganagar murder case young man killedbrothers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

5 पॉइंट में समझें क्या है मामला...

  • श्रीगंगानगर हाईवे पर एक लावारिस कार में 22 वर्षीय पालाराम का शव मिला।

  • आरोपियों ने पालाराम को 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर की पार्टी के बहाने बुलाया था।

  • हत्या की मेन वजह पालाराम का आरोपियों की शादीशुदा बहन से फोन पर बातचीत करना था।

  • नशे की हालत में पालाराम पर पाइप से हमला किया गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

  • सदर थाना पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।

श्रीगंगानगर स्टेट हाईवे पर गुरुवार,1 जनवरी की सुबह हड़कंप मच गया। एक लावारिस कार में शव पड़ा मिला। तुरंत इसकी सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी गई। सदर थाना के SHO सुभाषचंद्र ने बताया- सेक्टर-17 के पास हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर स्टेट हाईवे पर कार खड़ी थी, जिसमें एक युवक का शव पड़ा था।

राहगीरों की सूचना पर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और युवक की पहचान में जुट गई।

 Aman vaishnav (56)

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर भागीरथपुरा में दूषित पानी से ही हुई मौत, सैंपल की जांच रिपोर्ट से खुलासा, अब तक 14 मौत

परिजनों ने ऐसे की पालाराम की पहचान

जब पालाराम सुबह तक घर नहीं पहुंचा तब परिजन उसकी तलाश करने लगे। इस बीच युवक के रिश्तेदारों ने फोन कर परिजनों को बताया कि लड़कों में झगड़ा हो गया था। झगड़े में पालाराम की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पालाराम के परिजन घबराकर सदर थाने पहुंच गए। वहां उन्होंने अस्पताल जाकर पालाराम के शव की पहचान की। मृतक पालाराम की पहचान 22 साल के पालाराम के रूप में हुई। पालाराम हनुमानगढ़ का निवासी था और बुधवार रात से लापता था। 

ये खबर भी पढ़िए...दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, ट्रक से टकराई पिकअप, आग लगने से 3 लोगों की मौत

शादीशुदा बहन से बातचीत करता था

पुलिस की जांच में हत्या के पीछे एक बड़ी वजह सामने आई। पालाराम गांव लालगढ़ जाटान की एक शादीशुदा महिला से बात करता था। महिला आरोपियों के भाइयों को अपनी बहन और पालाराम की बातचीत पसंद नहीं थी। इस बात को लेकर वे पालाराम से काफी ज्यादा नाराज थे। 

न्यू ईयर पार्टी के बहाने बुलाया था

आरोपियों ने पालाराम को 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर पार्टी का लालच दिया। पालाराम को रीको इंडस्ट्रियल एरिया में मिलने के लिए बुलाया गया। यहां सभी ने पहले पालाराम को शराब पिलाई ।जब पालाराम नशे की हालत में आ गया, तब मारपीट शुरू हुई। 

ये खबर भी पढ़िए...स्विट्जरलैंड के रिसॉर्ट में न्यू ईयर ब्लास्ट: 40 मौतें, 100 घायल

प्लास्टिक के पाइप से की पिटाई

नशे की हालत में पालाराम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। उन्होंने उसे मारने के लिए प्लास्टिक के पाइप का इस्तेमाल किया। मारपीट के कारण पालाराम की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगी। 

हालत बिगड़ने पर आरोपी डर गए और उसे अस्पताल ले जाने लगे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही पालाराम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उसकी मौत होते ही आरोपी घबराकर उसे कार में ही छोड़ भाग गए।

ये खबर भी पढ़िए...क्राइम न्यूज:IPS अधिकारियों को फेल होने का डर? सिर्फ 6 साइबर कमांडो के हवाले साइबर क्राइम

तीन आरोपी हिरासत में

पुलिस ने 3 आरोपियों को डिटेन कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। 

जिला अस्पताल क्राइम न्यूज स्टेट हाईवे श्रीगंगानगर हनुमानगढ़
Advertisment