BHOPAL. मध्य प्रदेश में कहीं धूप, कहीं छांव का माहौल बना हुआ है। गर्मी ( heat ) भी अपना तीव्र असर दिखा रही है। बुधवार यानि 22 मई को प्रदेश का रतलाम जिला लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी भोपाल ( Bhopal ) और इंदौर ( Indore ) भी खूब तपे। भोपाल में बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इंदौर में 43.4 डिग्री, ग्वालियर में 43.7 डिग्री, उज्जैन में 43.8 डिग्री और जबलपुर में पारा 42 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी, सागर, नौगांव, दतिया, गुना, खजुराहो, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, दमोह और धार में भी तापमान 44 डिग्री या इससे अधिक दर्ज हुआ। दिन में तेज गर्मी वाला भोपाल शाम होते-होते बारिश के रंग में रंग गया। शाम को कई इलाकों में बारिश हुई, जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं कुछ इलाकों में उमस ने बेहाल किया। भोपाल के अलावा, सीहोर के बुदनी में भी बारिश हुई।
मध्य प्रदेश में लू का अलर्ट
सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर होने के कारण रातें भी गर्म हो रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 24 और 25 मई से पूरा प्रदेश लू की चपेट में रह सकता है।
यहां चल सकती है तीव्र लू
मौसम विशेषज्ञों ने गुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तीव्र लू और कुछ जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। दतिया भिंड मुरैना निवाड़ी जिलों में तीव्र लू चल सकती है। वहीं धार रतलाम मंदसौर नीमच सतना पन्ना दमोह छतरपुर टीकमगढ़ और मैहर जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। राजगढ़ और शयोपुर कला जिले में भी लू चल सकती है। ग्वालियर जिले में कहीं-कहीं तीव्र लू सकती है, यहां पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात होने की चेतावनी भी जारी की गई है। जबकि कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है, जहां बारिश हो सकती है उन जिलों में बैतूल हरदा छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट पांढुर्णा विदिशा रायसेन सीहोर देवास शहडोल उमरिया डिंडोरी गुना अशोकनगर और शिवपुरी जिले शामिल हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक