MP Monsoon Update : मध्य प्रदेश में शुक्रवार को शिवपुरी और रतलाम में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) और मानसून ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) के प्रभाव से शनिवार को 22 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। श्योपुर और शिवपुरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि 11 अगस्त से बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और गरज-चमक की संभावना रहेगी।
22 जिलों में बारिश का अनुमान
आज जिन 22 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है, उनमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, मऊगंज और सतना शामिल हैं।
उत्तरी-पूर्वी हिस्से में बारिश का पूर्वानुमान
IMD भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव है। इन कारणों से शनिवार को मध्यप्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
सीधी में सबसे ज्यादा बारिश
शुक्रवार को प्रदेश के 18 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। सीधी जिले में सबसे ज्यादा 41 मिमी (पौने 2 इंच) बारिश दर्ज की गई। दमोह और बालाघाट के मलाजखंड में भी 1 इंच बारिश हुई। धार, खंडवा और रीवा में आधा इंच पानी गिरा। भोपाल, बैतूल, इंदौर, गुना, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रतलाम, सागर, सतना, सिवनी और उमरिया में भी हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई।
वर्तमान बारिश की स्थिति
प्रदेश में इस सीजन में अब तक 69% अधिक बारिश हो चुकी है। 22 इंच बारिश की अपेक्षा अब तक 25.7 इंच पानी गिर चुका है। जून और जुलाई के बाद अगस्त के पहले सप्ताह में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं।
मंडला में बारिश का आंकड़ा 40 इंच के करीब
मंडला जिला बारिश के मामले में सबसे आगे है। जबलपुर संभाग के इस जिले में अब तक 1,000 मिमी (39.41 इंच) पानी गिर चुका है, जबकि यहां सामान्य बारिश 47.12 इंच होती है। सिवनी, बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर और डिंडौरी में भी 28 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।
डैम और तालाब भरने की स्थिति
लगातार बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश डैम 80% से अधिक भर चुके हैं। पानी के स्तर को नियंत्रित करने के लिए कई बड़े डैमों के गेट खोलने पड़े हैं। कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा जैसे डैम के गेट खुल चुके हैं। भविष्य में अधिक बारिश के चलते इन गेटों को फिर से खोला जा सकता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
मानसून अपडेट (Monsoon Update), ग्वालियर में बारिश (Rain in Gwalior), जबलपुर में बारिश (Rain in Jabalpur),साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation), मानसून ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line), बारिश का अलर्ट (Rain Alert), मध्यप्रदेश में बारिश (Rain in Madhya Pradesh), सीधी में बारिश (Rain in Sidhi),डैम भरने की स्थिति (Dam Water Levels), मंडला में बारिश (Rain in Mandla)