Weather Update Today : देश में मानसून की बारिश जारी है। आज मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 13 जिलों में और देश के 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। एमपी में अब तक औसत 24.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 65% है।
वहीं राजस्थान में लगातार बारिश की वजह से आज 6 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
एमपी के इन जिलों में अलर्ट
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, उमरिया, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन जिलों में गरज-चमक और आंधी का दौर बना रहेगा।
राजस्थान के इन जिलों में स्कूल की छुट्टी
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं तो वहीं कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। पुष्कर सरोवर ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के होटल-घरों को खाली करने के निर्देश दिए हैं।
भारी बारिश और बाढ़ की आशंका देखते हुए टोंक, बालोतरा, जैसलमेर, नागौर, बूंदी और पाली के जिला कलेक्टरों ने 6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
इन राज्यों में आज अलर्ट
राजस्थान और उत्तराखंड में आज मौसम विबाहग ने अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, नगालैंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।
एमपी में बारिश का कोटा पूरा
मध्य प्रदेश में मॉनसून आने के बाद से अब तक बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। 20 साल में 10वीं बार ऐसा हुआ। अभी मॉनसून का सीजन खत्म होने में 55 दिन बाकी हैं। अब जो भी बारिश होगी वह बोनस कहलाएगी।
बता दें कि दो साल पहले साल 2022 में सीजन में सबसे ज्याद 1881 मिमी बारिश हुई थी, पिछले साल 923 मिमी बारिश ही ही हुई थी। इस बार अब तक 980.7 मिमी बारिश हो चुकी है।