/sootr/media/media_files/PAsQ7x9rKcZjlzVom5qs.jpg)
मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। स्ट्रांग सिस्टम ( strong system ) के चलते प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश ( heavy rain ) हुई है। मौसम विभाग ( meteorological department ) ने कहा है अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मुरैना, शिवपुरी, रायसेन, नर्मदापुरम, देवास, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रह सकता है।
कहां कितनी बारिश
खरगोन में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 104.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। उज्जैन में 39 मिमी, रतलाम में 33 मिमी, नर्मदापुरम में 28.9 मिमी, बैतूल में 27.8 मिमी, भोपाल में 23.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह दक्षिण छत्तीसगढ़ और विदर्भ से होते हुए पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटों के दौरान एक कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर पड़ जाएगा।
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
प्रदेश में बारिश के कारण डैम और तालाब (Dams and Ponds ) लबालब भरे हुए हैं। कई जिलों में कुछ इलाके जलमग्न हैं। लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त (life disrupted ) हो गया है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो।