लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से पिछले 8 दिन से मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश हुई, जिसके चलते खंडवा में करीब पौने 2 इंच पानी गिरा। इंदौर में भी शाम को बारिश हुई तो वहीं आलीराजपुर में भी बारिश से मौसम बदला रहा।
पश्चिमी-दक्षिणी हिस्सों में मौसम का असर
बताया जा रहा है कि यह सिस्टम बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया की वजह से एक्टिव है। देश के पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इनमें से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर प्रदेश के पश्चिमी-दक्षिणी हिस्सों में देखने को मिल रहा है।
MP के मौसम में लगातार बदलाव, जानिए छत्तीसगढ़-राजस्थान के मौसम का हाल
नहीं समझ आ रहा मानसून का मूड
मध्य प्रदेश में मानसून 15 अक्टूबर को लौट चुका है, लेकिन सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से कई जिलों में बारिश का दौर अभी जारी है। पिछले 24 घंटों में बैतूल, बड़वानी, खरगोन, नीमच में भी बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, बुधवार को भी इंदौर संभाग में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है।
इन जगहों पर हुई बारिश
इंदौर में मंगलवार शाम करीब 6 बजे आधे घंटे तक बारिश हुई, खंडवा में दोपहर करीब 3 से 5 बजे तक पानी गिरा। आलीराजपुर में शाम 5.30 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
MP में अगले 4 दिन बदला रहेगा मौसम, कुछ शहरों में होगी बूंदाबांदी
पचमढ़ी में सबसे कम टेम्प्रेचर
प्रदेश में ठंड भी दस्तक दे चुकी है। ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से कम बताया गया है। इनमें जबलपुर, खजुराहो, पचमढ़ी, मंडला, नौगांव, रीवा, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, रायसेन शहर शामिल हैं। वहीं पचमढ़ी में टेम्प्रेचर सबसे कम 17 डिग्री के नीचे मापा गया है। बात करें दिन की तो दिन में कई शहरों में गर्मी का असर भी देखने को मिला। मंगलवार को खजुराहो में पारा 36.8 डिग्री, ग्वालियर-गुना में 35 डिग्री और पचमढ़ी में सबसे कम 27.6 डिग्री तापमान रहा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक