/sootr/media/media_files/2025/05/04/Y8jOiHZ0J67JpmAyWjiy.jpg)
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलों की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में धूल भरी आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। मौसम विभाग ने रविवार के लिए 45 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो टर्फ एक्टिव
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, मध्यप्रदेश में मौसम में यह बदलाव तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो टर्फ लाइनों के कारण हो रहा है। इसी वजह से राज्य में आंधी और बारिश का सिलसिला बना हुआ है। अगले चार दिनों तक, यानी 7 मई तक तेज हवाओं और वर्षा की संभावना जताई गई है।
तेज आंधी से गिरा जर्जर BSNL टॉवर
छतरपुर जिले के बरद्ववाहा गांव में शनिवार शाम आई तेज आंधी के कारण BSNL का एक जर्जर टॉवर गिर गया। यह टॉवर लंबे समय से निष्क्रिय था और इसकी हालत भी बेहद खराब बताई जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई।
/sootr/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_675/2025/05/untitled-2025-05-04t121337-1746341065-930076.webp)
टीकमगढ़ में किसानों का गेहूं भीगा
टीकमगढ़ में भारी बारिश ने तबाही मचा दी। तेज हवा के कारण घरों की छतों पर लगी चादरें उड़ गईं और दुकानों के बोर्ड और होर्डिंग्स क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा, खुले में रखा किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भी बारिश में भीग गया, जिसमें सरकारी खरीद का गेहूं भी शामिल है।
/sootr/media/post_attachments/88f55e7e-d34.png)
राजगढ़ में बिजली गिरने से धधका पेड़
राजगढ़ जिले के पीपलहेला गांव में शनिवार रात करीब 11 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने से पेड़ में आग लग गई और वह पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/05/04/002c1d2e-2634-412c-b15e-f93b72bf1fb21746327389678_1746328642-768731.jpg)
आंधी-बारिश के बीच गर्मी ने भी छोड़ा नहीं पीछा
जहां एक ओर राज्य में तेज आंधी और बारिश ने राहत दी, वहीं दूसरी ओर गर्मी ने भी अपना असर दिखाया। शनिवार को नरसिंहपुर 43.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा। रतलाम में तापमान 43.4 डिग्री, खरगोन में 42.6 डिग्री, शाजापुर में 42.4 डिग्री और खंडवा में पारा 42.1 डिग्री तक दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें...MP weather update: बदला मौसम का मिजाज, शहडोल में बिजली गिरने से बच्ची की मौत
प्रमुख शहरों में भी पारा चढ़ा
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में पारा 41.1 डिग्री, इंदौर में 40.8 डिग्री, उज्जैन में 41.4 डिग्री, ग्वालियर में 34.1 डिग्री और जबलपुर में 38.9 डिग्री रहा। हालांकि, पचमढ़ी 35 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। वहीं, सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी, टीकमगढ़, रायसेन और शिवपुरी जैसे जिलों में भी तापमान में गिरावट देखी गई।
7 मई तक रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक, यानी 7 मई तक, मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है। भोपाल में धूल भरी हवा चलने की आशंका है। शनिवार को भोपाल में धूल भरी आंधी ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया था।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
MP Weather Update Today | मध्य प्रदेश मौसम | मध्य प्रदेश मौसम अनुमान | मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान | मध्य प्रदेश मौसम विभाग | Bhoapl weather | आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us