एमपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अटैक, 24 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, 6 की टाइमिंग बदली

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। विजिबिलिटी 20 मीटर से कम है। प्रदेश के 24 जिलों में स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

author-image
Aman Vaishnav
एडिट
New Update
MP Weather Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

5 पॉइंट में पूरी खबर समझें...

  • मध्यप्रदेश में लगातार तीसरे दिन घना कोहरा देखने मिल रहा है।
  • एमपी के 24 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया।
  • मंगलवार को राजधानी भोपाल में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई।
  • ग्वालियर और राजगढ़ समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
  • इंदौर में कक्षा 1 से 8वीं तक तीन दिन की छुट्टी घोषित की गई।

पूरा मध्य प्रदेश इस वक्त घने कोहरे में लिपटा हुआ है। पिछले चार दिनों से ही ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। मंगलवार को भोपाल में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो रहे। यहां इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला।

भोपाल में सुबह विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि 20 मीटर से आगे कुछ दिख ही नहीं रहा था। सड़कों पर चलने वाले वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। कई जगह लोग हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद धीरे-धीरे गाड़ियां चलाते दिखे।

हाईवे पर हालात और भी खराब हैं, जहां वाहनों की रफ्तार लगभग थम सी गई। लोग सुरक्षित रहने के लिए इंतजार करते रहे कि कोहरा थोड़ा छंटे, तब आगे बढ़ें।

कुल मिलाकर कहें तो ठंड और कोहरे ने पूरे प्रदेश की रफ्तार रोक दी है और लोगों को संभलकर निकलने की सलाह दी जा रही है।

Cold wave grips central, eastern India; dense fog likely to persist in  north till Dec 16 | India News - The Indian Express

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, उमरिया और राजगढ़ में 'कोल्ड वेव' यानी शीतलहर का असर देखा जा रहा है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी।

उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। राजगढ़ और उमरिया जैसे जिलों में दिन के समय भी कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है।

Cold wave hits Madhya Pradesh, mercury drops to 7.8°C

स्कूली व्यवस्था पर ठंड का असर

लगातार गिरते पारे और कोहरे के कारण प्रदेश की स्कूली व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हुई है। छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए 24 जिलों के कलेक्टरों ने स्थानीय स्तर पर अवकाश के आदेश जारी किए हैं। इंदौर में स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए तीन दिन की छुट्टी का फैसला लिया गया है।

इसी तरह मंदसौर, शाजापुर और रतलाम जैसे जिलों में दो-दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन का मानना है कि सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने से स्कूली बसों की सुरक्षा का खतरा बढ़ जाता है।

इन 24 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई

जिलाकक्षाएंछुट्टी की अवधि / विवरण
इंदौरकक्षा 1 से 8तीन दिन की छुट्टी
उज्जैननर्सरी से 5वींएक दिन की छुट्टी
मंदसौरनर्सरी से 8वींदो दिन की छुट्टी
शाजापुरनर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी को अवकाश
विदिशानर्सरी से 5वीं5–6 जनवरी को अवकाश
ग्वालियरनर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी छुट्टी, 7 जनवरी से स्कूल
अशोकनगरसभी स्कूल व आंगनबाड़ी5 जनवरी को बंद
रायसेननर्सरी से 5वीं7 जनवरी तक छुट्टी
आगर मालवाकक्षा 1 से 8दो दिन का अवकाश, आंगनबाड़ी भी बंद
भिंडनर्सरी से 8वींदो दिन का अवकाश
टीकमगढ़नर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी को छुट्टी
हरदानर्सरी से 8वींसोमवार को अवकाश
नीमचनर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी को छुट्टी
रतलामनर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी को दो दिन का अवकाश
राजगढ़कक्षा 8वीं तकएक दिन का अवकाश
मंडलानर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी छुट्टी, आंगनबाड़ी बंद
जबलपुरनर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी छुट्टी, आंगनबाड़ी बंद, परीक्षाएं यथावत
छतरपुर1 से 8 कक्षा तक2 दिन का अवकाश
सीधीनर्सरी से 8वीं तक2 दिन का अवकाश
बैतूलनर्सरी-8वीं तकशीतलहर के कारण आज  स्कूल बंद
डिंडौरीनर्सरी से 5वीं5–6 जनवरी तक दो दिन का अवकाश
नर्मदापुरम8वीं तक6–7 जनवरी
झाबुआप्ले-ग्रुप से कक्षा 3 तक6 से 10 जनवरी तक अवकाश
दमोहप्री-प्राइमरी से 8वींएक दिन का अवकाश, आंगनबाड़ी बंद

समय में बदलाव 

जिन जिलों में पूरी तरह छुट्टी घोषित नहीं की गई है, वहां स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है।

राजधानी भोपाल में अब कोई भी स्कूल सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं लगेगा।

धार और सागर जिले में भी 8वीं तक की कक्षा के लिए प्रशासन ने सुबह 9:30 बजे का समय तय किया है।

सीहोर में 6 जनवरी से नर्सरी से 12वीं तक कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगी।

अनूपपुर में एक पाली वाले स्कूल सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक, दो पाली वाले स्कूल 11–1 और 1–5 बजे तक लगेंगे।

यह आदेश सभी सरकारी, निजी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। 

Weather Update: मध्य प्रदेश में लौटी कड़ाके की ठंड, नए साल से बढ़ेगा शीतलहर  और कोहरे का असर | Severe cold begins in Madhya Pradesh, effect of cold wave  and fog will increase from the new yearबच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता

प्रशासन के अनुसार, छोटे बच्चों में ठंड के कारण बीमारियां फैलने का डर सबसे अधिक होता है। सुबह-सुबह ठंडी हवाओं के बीच स्कूल जाने से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा था।

पैरेंट्स की मांग और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद स्कूलों की छुट्टी का कदम उठाया गया है। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूल पहुंचकर शासकीय कार्य निपटाएं, लेकिन बच्चों को स्कूल न बुलाएं।

ये खबरें भी पढ़िए...

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदलेगा मौसम, नए साल में छाएगा घना कोहरा

पश्चिमी विक्षोभ से बदल सकता है मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट, दो दिन हल्की बारिश होने की संभावना

MP Weather Update : प्रदेश में बारिश का अलर्ट, इन जिले में ओलावृष्टि गिरने का अनुमान, जानें  एमपी का मौसम

weather update: MP, CG और राजस्थान में रात में कोहरे-बारिश की आशंका!

एमपी का मौसम MP Weather update मौसम विभाग Weather update स्कूलों की छुट्टी शीतलहर का अलर्ट
Advertisment