/sootr/media/media_files/2025/12/27/mp-weather-update-2025-12-27-23-21-53.jpg)
MP Weather Report: MP Weather Report: इस बार मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हुई। साथ ही कई राज्यों में बारिश जबरदस्त बारिश देखने को मिली थी। एक बार फिर से मौसम विभाग ने 28 से 31 दिसंबर तक हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में ओलावृष्टि का अनुमान
मध्य प्रदेश के 15 जिले में ओलावृष्टि गिरने का अनुमान है। वहीं 20 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने भिंड, मुरैना, ग्वालियर, देवास, सीहोर, रायसेन, नौगांव, सागर, दमोह, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर समेत कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
MP के पांच सबसे ठंडे शहरों में मंदसौर ने सबसे कम तापमान दर्ज किया, जहां का तापमान 2.9 था। इसके बाद शाजापुर (3.1), शहडोल( 3.2), राजगढ़ ( 3.8), और छतरपुर (4.6) जैसे शहरों में भी ठंड बढ़ गई है। इन शहरों में सर्दी का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है और आने वाले दिनों में ठंडी हवा के कारण तापमान में और गिरावट का अनुमान है।
/sootr/media/post_attachments/850dc394-3dd.jpg)
मप्र का AQI, विदिशा की अच्छी रही हवा
मध्यप्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर ओरछा की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 188 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सागर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 82 दर्ज हुआ। अन्य शहरों की बात करें तो नीमच में 84, ओरछा में 88, मंदसौर में 92, ग्वालियर में 188 हुई।
/sootr/media/post_attachments/05f35051-6a4.jpg)
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री रहेगा। न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री तक रह सकता है। अन्य क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 4-13 डिग्री तक पहुंच सकता है। 28 दिसंबर को राज्य में शुष्क मौसम रहेगा, कोई वर्षा नहीं होगी। 27 दिसंबर तक कुछ जिलों में मध्यम कोहरा था। 28 को कोई कोहरा चेतावनी नहीं है। शीतलहर का प्रभाव कम हो रहा है, लेकिन रातें ठंडी रहेंगी। उत्तर-पश्चिमी हवाओं से तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। किसानों को फसलों की निगरानी और पशुओं को ठंड से बचाने की सलाह दी गई है।
MP Weather Update : प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच, तीन दिन बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
MP Police Crisis: IPS कैडर का असंतुलन और रिटायरमेंट की मार, कैसे चलेगी पुलिस?
MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
सरकारी नौकरी के बाद भी गायब!, पुलिस भर्ती में चयन के बावजूद 500 नव-आरक्षक ट्रेनिंग से दूर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us