/sootr/media/media_files/2025/12/26/mp-weather-update-2025-12-26-20-58-02.jpg)
MP Weather Report: साल के अंत में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। कड़ाके की ठंड के बीच कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश में 27, 28 और 29 दिसंबर, 2024 को बारिश होने की संभावना है। बारिश प्रदेश के अधिकतर जिलों में होगी। कई जिलों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर जिले के कई स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।
इन जिलों में ओलावृष्टि का अनुमान
मध्य प्रदेश के 7 जिले में ओलावृष्टि गिरने का अनुमान है। वहीं 20 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने भिंड, मुरैना, ग्वालियर, देवास, सीहोर, रायसेन, नौगांव, सागर, दमोह, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर समेत कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
MP के पांच सबसे ठंडे शहरों में नर्मदापुरम ने सबसे कम तापमान दर्ज किया, जहां का तापमान 4.2 था। इसके बाद मंदसौर (4.6), कल्याणपुर ( 4.9), शाजापुर ( 5.4), और रीवा (5.5) जैसे शहरों में भी ठंड बढ़ गई है। इन शहरों में सर्दी का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है और आने वाले दिनों में ठंडी हवा के कारण तापमान में और गिरावट का अनुमान है।
/sootr/media/post_attachments/48be4936-a14.jpg)
मप्र का AQI, सागर की अच्छी रही हवा
मध्यप्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर ओरछा की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं सिंगरौली शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 171 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सागर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 57 दर्ज हुआ। अन्य शहरों की बात करें तो ओरछा में 58, उज्जैन में 80, रतलाम में 81, सिंगरौली में 171 हुई।
/sootr/media/post_attachments/aa325367-b60.jpg)
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मध्यप्रदेश में ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। 27 दिसंबर 2025 का दिन प्रदेश के कई हिस्सों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने राज्य के तापमान में भारी गिरावट दर्ज कराई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग ने बताया कि कल का दिन इस सीजन के सबसे ठंडे दिनों में से एक हो सकता है। इस रिपोर्ट में, हम बताएंगे कि आपके शहर और जिले में कल मौसम कैसा रहेगा, कहाँ बारिश की संभावना है, और किन जिलों में कोहरे का येलो या ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह जानकारी आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के साथ ठंड से बचने की तैयारी में भी मदद करेगी।
प्रदेश में 27 दिसंबर 2025 को मौसम शुष्क और धूप वाला रहने का अनुमान है, लेकिन कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जारी रहेगा। अधिकतम तापमान 24-28°C और न्यूनतम 2-15°C के बीच रहेगा। पचमढ़ी और ग्वालियर में सबसे अधिक ठंड हो सकती है।
ये भी पढ़ें...
पीएम आवास योजना को कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के गठजोड़ ने बनाया कमाई का जरिया
छत्तीसगढ़ में आटीओ का डर दिखाकर साइबर ठगी, जनता को बचाने परिवहन विभाग ने जारी किया अलर्ट
कर्मचारियों के वेतन पर छत्तीसगढ़ सरकार की मुफ्त योजना हावी, बजट 30 प्रतिशत तक कम
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us