/sootr/media/media_files/2025/09/02/mp-weather-update-2025-09-02-18-00-00.jpg)
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को नर्मदापुरम जिले के इटारसी में रुक-रुक कर तेज और रिमझिम बारिश हो रही है। तवा डैम के तीन गेट दो-दो फीट तक खोले गए हैं। इस सीजन में यह दूसरी बार है जब गेट खोले गए हैं। डैम से 10,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। राजधानी भोपाल में दोपहर बाद बारिश हुई। इसके साथ ही मऊगंज-पिपरिया में भी झमाझम बारिश देखने को मिली।
टीकमगढ़ में 20 लोगों का रेस्क्यू
टीकमगढ़ में बाढ़ के कारण 20 लोग नदी में फंसे थे। हालांकि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। इन जिलों में भोपाल उज्जैन, रतलाम, राजगढ़, समेत कई जिले हैं।
ये भी पढ़ें...Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा अपडेट... 4 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल
इटारसी में तवा डैम के गेट खोले गए
नर्मदापुरम जिले के इटारसी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और जलस्तर बढ़ने के कारण तवा डैम के तीन गेट खोले गए हैं। इन गेटों को दो-दो फीट तक खोला गया है, और इससे 10,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
टीकमगढ़ में नदी में फंसे लोग
सोमवार देर शाम टीकमगढ़ जिले के धसान नदी के बरा घाट पर 20 लोग फंसे हुए थे। ये लोग अवैध रेत खनन करने के दौरान नदी में फंसे थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला।
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश दमोह में 2.6 इंच रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा रतलाम, श्योपुर-दतिया में 1.5 इंच, ग्वालियर में 1.25 इंच, गुना में 1 इंच और भोपाल में आधा इंच बारिश हुई।
ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (2 सितंबर) : MP में तूफानी हवा का दौर, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
रतलाम के गांव में जलभराव
मानसून ट्रफ की एक्टिविटी के चलते रतलाम जिले के पलसोड़ा गांव में पानी भर गया और लोग छतों पर चढ़कर अपनी जान बचाते रहे। मुरैना जिले के अंबाह में तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार किया गया।
इंदौर में रिकॉर्ड बारिश
इंदौर में इस वर्ष सितंबर में अब तक रिकॉर्ड 30 इंच बारिश हो चुकी है। यह इंदौर का ओवरऑल रिकॉर्ड है, जो 1954 में बना था।
बारिश की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में MP के कई जिलों में ढाई से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧