/sootr/media/media_files/2025/12/09/mp-weather-report-2025-12-09-20-13-05.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
MP Weather Report : मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में पहाड़ी क्षेत्रों की बर्फीली हवा से ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर शुरू हो गया है। प्रदेश के करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान औसत से नीचे है।
सोमवार रात भोपाल, इंदौर, राजगढ़ और शाजापुर का न्यूनतम तापमान औसत से 4-6 डिग्री तक पहुंच गया। रात में इंदौर का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस और भोपाल का 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 10 दिसंबर को इंदौर, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, भोपाल, जबलपुर, सिवनी और शहडोल में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मध्यप्रदेश के पांच सबसे ठंडे शहरों में पचमढ़ी ने सबसे कम तापमान दर्ज किया, जहां का तापमान 5°C था। इसके बाद राजगढ़ (5.6°C), इंदौर (6.1°C), उमरिया (6.4°C), और भोपाल (7.2°C) जैसे शहरों में भी ठंड बढ़ गई है। इन शहरों में सर्दी का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है और आने वाले दिनों में ठंडी हवा के कारण तापमान में और गिरावट की संभावना है।
इमेज एमपी के 5 सबसे ठंडे शहर...
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/09/aqi-2025-12-09-20-04-50.jpg)
मप्र का AQI, दमोह की अच्छी रही हवा...
मध्यप्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर दमोह की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं मंदसौर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 262 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दमोह शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 53 दर्ज हुआ। अन्य जिलों की बात करें तो ग्वालियर में 79, देवास में 86, इंदौर में 99 और मंदसौर में सबसे खराब 262 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर... इमेज
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/09/aqi-2-2025-12-09-20-05-18.jpg)
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
MP Weather update:मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है। दिन में शीतलहर के चलने से कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, पचमढ़ी, नौगांव, उमरिया, अंबिकापुर, डाल्टनगंज और फूलबनी में शीत लहर चलने और कोहरा छाने की संभावना है। अगले सप्ताह से मौसम और खराब होगा। दिन में भी कोहरा और धुंध छाई नजर आएगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us