/sootr/media/media_files/2025/11/10/mp-weather-update-11-november-2025-11-10-23-45-10.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम सूखा ही रहा। कई जगह शीतलहर और तीव्र शीतलहर के प्रभाव से ठंड में बढ़ोतरी देखी गई। रीवा, छिंदवाड़ा, बालाघाट (मलाजखंड), बैतूल जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। भोपाल, राजगढ़, इंदौर और शहडोल जिलों में तीव्र शीतलहर रही। बालाघाट (मलाजखंड) जिले में दिन में ही ठंड का अनुभव हुआ।
इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ। इंदौर, उज्जैन और रीवा संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से 3.3°C से 4.5°C तक गिरा। वहीं, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से 2.2°C से 2.8°C तक कम हुआ।
न्यूनतम तापमान में भी विशेष परिवर्तन नहीं हुआ, लेकिन भोपाल और रीवा संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.1°C से 7.1°C तक कम रहा। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल और सागर जिलों में यह कमी 3.4°C से 4.6°C तक रही, जबकि नर्मदापुरम में यह कमी सामान्य से 2.5°C तक रही।मौस
म विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड का प्रभाव जारी रहेगा। शीतलहर के चलते रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 7.0 डिग्री, भोपाल में 8.0 डिग्री, उज्जैन में 11.5 डिग्री, ग्वालियर में 10.7 डिग्री और जबलपुर में रात का पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दूसरी तरफ, मलाजखंड में दिन का तापमान 23.0 डिग्री तक आ गया। नर्मदापुरम में 30.9 डिग्री, सीहोर में 30.7 डिग्री, खजुराहो में 30.4 डिग्री, बड़वानी में 30.0 डिग्री और राजगढ़ में 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस शहडोल में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/fb7f94b1-cbd.jpg)
मप्र का AQI, रतलाम की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर रतलाम की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 198 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रतलाम शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 119 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 156, भोपाल में 159 और जबलपुर में 169 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/c87e11c7-386.jpg)
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 11 नवंबर को मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। तेज शीत लहर की संभावना भोपाल, राजगढ़ और इंदौर जिलों में है, जहां ठंड का असर अधिक रहेगा।
वहीं, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला और मैहर जिलों में सामान्य शीत लहर का असर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, बालाघाट जिले में शीत दिन की स्थिति बन सकती है, जहां दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है।
ये भी पढ़ें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें आज का मौसम
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us