MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, रात में गिरेगा पारा, जानें आज का मौसम

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में कैसी रही AQI। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में... 

author-image
Manish Kumar
New Update
mp weather update 20 october

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report :मध्यप्रदेश में अक्टूबर के दौरान मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है, जबकि दिन में धूप का असर बना हुआ है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर भर यही स्थिति जारी रहेगी, लेकिन नवंबर के दूसरे हफ्ते से सर्दी का असर तेज हो सकता है। रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखा गया। भोपाल में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर और खंडवा में तेज बारिश हुई जबकि कई अन्य शहरों में भी बादलों की मौजूदगी और हल्की बारिश का दौर देखने को मिला।

मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अक्टूबर से हल्की बूंदाबांदी शुरू होने की संभावना है। वहीं 21 अक्टूबर से राज्य के दक्षिणी जिलों जैसे अनूपपुर, डिंडौरी, बैतूल, मंडला और खंडवा में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 15.5 डिग्री, भोपाल में 15.8 डिग्री, उज्जैन में 18.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.9 डिग्री और जबलपुर में रात का पारा 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दूसरी तरफ, पचमढ़ी में दिन का तापमान 26.2 डिग्री तक आ गया। बड़वानी में 35.0 डिग्री, गुना में 34.3 डिग्री, खजुराहो में 34.0 डिग्री, ग्वालियर में 33.5 डिग्री और उज्जैन में 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस अमरकंटक में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस बड़वानी में दर्ज किया गया।


मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं पीथमपुर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 189 दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 88 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो भोपाल में 158, इंदौर में 164 और ग्वालियर में 169 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...


एमपी का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 20, 21 और 22 अक्टूबर के दौरान बैतूल, नर्मदापुरम, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। साथ ही, 21 अक्टूबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है।

हवा की दिशा बदलने के कारण रात के तापमान में इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें गिरावट देखने को मिलेगी। दूसरी ओर, दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और खजुराहो जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

ये भी पढ़ें... 

मौसम पूर्वानुमान (20 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश में हल्की ठंडक, दिल्ली-UP में बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में आसमान रहेगा साफ, रात में बढ़ेगी ठंड, जानें आज का मौसम

MP Weather update MP weather report MP weather बारिश का अलर्ट एमपी का मौसम पूर्वानुमान मौसम पूर्वानुमान मध्यप्रदेश
Advertisment