/sootr/media/media_files/2025/10/24/mp-weather-update-25-october-2025-10-24-23-04-54.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Report : मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई के साथ ही कई इलाकों में ठंड का दौर शुरू हो चुका है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के धार और सतना के साथ ही 9 जिलों में बारिश हुई। भोपाल सहित अन्य कई जिलों में बादल छाए रहे।
अशोकनगर, छतरपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सतना, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो 25, 26 और 27 अक्टूबर को लो प्रेशर एरिया वाले सिस्टम का प्रभाव अधिक रहेगा।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 16.5 डिग्री, भोपाल में 17.2 डिग्री, उज्जैन में 17.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और जबलपुर में रात का पारा 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दूसरी तरफ, पचमढ़ी में दिन का तापमान 27.6 डिग्री तक आ गया। नर्मदापुरम में 34.5 डिग्री, खजुराहो में 34.3 डिग्री, उज्जैन में 34.0 डिग्री, ग्वालियर में 33.8 डिग्री और सीहोर में 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस नौगांव में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दमोह में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/edd74092-4ed.jpg)
मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं नीमच शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 186 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 95 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 162, भोपाल में 164 और जबलपुर में 180 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/c321aec8-942.jpg)
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के दक्षिणी भाग में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) सक्रिय है। यह सिस्टम दक्षिण-पूर्व अरब सागर से होते हुए उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में इसका असर दिखने लगेगा।
25 से 27 अक्टूबर के बीच प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले, शुक्रवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भी हल्की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें...
मौसम पूर्वानुमान (25 अक्टूबर) : एमपी समेत देशभर में हल्की बारिश और ठंडी हवा से बढ़ेगी सर्दी
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव, 23 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us