/sootr/media/media_files/43m5DvuDIE1dLz7bFzrJ.jpg)
मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड ( MPESB ) ने हाल ही में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कब से शुरू हुई थे आवेदन
जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हुई थी और 23 अगस्त को समाप्त हो गई थी। आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 28 अगस्त को बंद हो गई थी। दरअसल इस वर्ष बोर्ड 12 विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित कर रहा है।
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के रिजल्ट में देरी, 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं हो रहे परेशान
कब होगी परीक्षा
आपको बता दें कि ये भर्ती परीक्षा 30 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। इस भर्ती के माध्यम से बोर्ड का लक्ष्य कुल 450 रिक्तियों को भरना है।
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- अब एडमिट कार्ड टैब पर जाएं।
- इसके बाद आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा- 2024' लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगइन करने के लिए विवरण भरें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- आगे की आवश्यकता के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक