मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड ने आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

एमपीईएसबी ने मध्य प्रदेश आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर पदों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड ( MPESB ) ने हाल ही में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

कब से शुरू हुई थे आवेदन

 जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हुई थी और 23 अगस्त को समाप्त हो गई थी। आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 28 अगस्त को बंद हो गई थी। दरअसल इस वर्ष बोर्ड 12 विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित कर रहा है।  

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के रिजल्ट में देरी, 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं हो रहे परेशान

कब होगी परीक्षा 

आपको बता दें कि ये भर्ती परीक्षा 30 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। इस भर्ती के माध्यम से बोर्ड का लक्ष्य कुल 450 रिक्तियों को भरना है।

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं। 
  • अब एडमिट कार्ड टैब पर जाएं।
  • इसके बाद आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा- 2024' लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब लॉगइन करने के लिए विवरण भरें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। 
  • आगे की आवश्यकता के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh education MPESB मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड रोजगार विभाग भर्ती परीक्षा 2024 MPESB ITI Training Officer Admit Card