MPPSC-2021 Result: बेटियों का जलवा, टॉप 10 में 7 महिलाएं

MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार बेटियों ने टॉप 10 में से 7 स्थानों पर कब्जा किया है। रायसेन की रहने वाली अंकिता पाटकर सर्वाधिक अंकों के साथ टॉपर हैं।

author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
ASFAESW
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (MPPSC) परीक्षा-2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। MPPSC ने इस परीक्षा की 87 फीसदी सीटों का परिणाम घोषित किया है। इस रिजल्ट के टॉप-10 में से 7 महिला उम्मीदवार हैं। डिप्टी कलेक्टर के 24 में से 12 पदों पर महिलाओं ने बाजी मारी है। 

ओबीसी आरक्षण को लेकर कोर्ट में विचाराधीन केस की वजह से 13 फीसदी रिजल्ट रुका हुआ है। यानी अभी कई उम्मीदवारों को रिजल्ट का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। एमपपीएससी ने 290 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 24 और डीएसपी के 13 पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...

उज्जैन सिंहस्थ में इस बार क्या होने वाला है खास, 3 साल पहले से ही तैयारियां शुरू

रायसेन की अंकिता पाटकर ने किया टॉप

इस परीक्षा में रायसेन की अंकिता पाटकर ने टॉप किया है। मध्य प्रदेश में अंकिता ने पहली रैंक हासिल की है। उन्होंने 1575 में से 942 अंक हासिल किए हैं। इस रिजल्ट के साथ ही अब वे डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं। 
इस नतीजे के साथ प्रदेश को 24 डिप्टी कलेक्टर, 13 डीएसपी, जिला पंजीयक सहायक संचालक, वाणिज्य कर अधिकारी, श्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, नायब तहसीलदार, सहायक श्रम अधिकारी, वाणिज्यिक कर निरीक्षक सहित पदों पर 243 नए अफसर मिल गए हैं। एमपीपीएससी MPPSC-2021 Result

प्रदेश के टॉप 10 टॉपर्स के नाम और नंबर

अंकिता पाटकर 942
अमित कुमार सोरी 921.25
पूजा चौहान 920
मनीषा जैन 917.50
प्रियंक मिश्रा 916.25
प्रियल यादव 910.25
आशिमा पटेल 906.50
रितु चौरसिया 905.50
सृजन श्रीवास्तव 903.25
ज्योति राजोरे 902.75

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें



 

MPPSC 2021 Result एमपीपीएससी