MPPSC की टॉपर अंकिता की मां हैं टीचर, भोपाल में रहकर की तैयारी

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें अंकिता पाटकर ने 1575 में से 942 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
अंकिता
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MPPSC 2021 Result : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को राज्य सेवा परीक्षा 2021 ( State Service Examination 2024 ) का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार  https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर चयन सूची और प्राप्तांक सूची चेक कर सकते हैं। अंकिता पाटकर ने 1575 में से 942 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है।

भोपाल में रहकर तैयारी

अंकिता पाटकर ( Ankita Patkar ) ने भोपाल में रहकर MPPSC ( एमपीपीएससी ) तैयारी की है मूल रूप से व रायसेन जिले की है उनके पिताजी राज्य परिवहन निगम से रिटायर्ड शासकीय सेवक है, मां रिटायर्ड टीचर है। 2019 के इंटरव्यू में भी दिया था, लेकिन 13% रिजल्ट में उनका होल्ड है। अंकिता का राज्य सेवा 2020 का प्री क्लियर नहीं हुआ था, लेकिन  2021 में अब डिप्टी कलेक्टर चयनित हुई है।

टॉप 10 में उम्मीदवारों के नाम

अमित सोनी ने 921.25 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया है। पूजा चौहान में 920 अंकों के साथ तीसरे, मनीष जैन 917.50 अंकों के साथ चौथे और प्रियंका मिश्रा 916.25 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं टॉप 10 की लिस्ट प्रियल यादव, आशिमा पटेल, रितु चौरसिया, सृजन श्रीवास्तव, ज्योतिराजो राजौरे शामिल हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा अधीक्षक के लिए 24 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिसमें 12 महिलायें हैं।

देखें वीडियो

87% पदों के लिए परिणाम घोषित

उच्च न्यायालय में दर्ज याचिका के तहत पारित निर्णय के तहत केवल 87% मुख्य भाग का ही चयन परिणाम घोषित किया गया है। 15 जून 2023 आयोग ने 290 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 के बीच हुआ था। परिणाम 25 नवंबर 2023 को घोषित किए गए थे। जिसके बाद साक्षात्कार का आयोजन 18 अप्रैल 2024 से लेकर 25 मई 2024 तक हुआ था। परिणाम 6 जून को घोषित किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा से ठीक पहले एमपीपीएससी ने खोली विंडो, मैसेज भी भेजे, कोर्ट के आदेश के साथ ही आवेदन संभव

ऐसे चेक करें प्राप्तांक सूची और चयन सूची 

ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाएं।
होमपेज पर What’s  New के सेक्शन पर जाएं। View All पर क्लिक करें।
अब प्राप्तांक सूची/चयन सूची राज्य सेवा परीक्षा-2021 के लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ़ का अलग पेज खुलेगा। इसे अच्छे से चेक करें।
भविष्य के संदर्भ में आप इन्हें डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MPPSC एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2021 MPPSC 2021 Result अंकिता पाटकर Ankita Patkar