MPPSC ने आधी रात को असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स ऑफिसर के 2100 पद निकाले
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल खत्म होने से पहले 30 दिसंबर की आधी रात तक एक के बाद एक कई भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए। हालांकि, इसमें अधिकांश असिस्टेंट प्रोफेसर के ही थे।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल खत्म होने से पहले 30 दिसंबर की आधी रात तक एक के बाद एक कई भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए। हालांकि, इसमें अधिकांश असिस्टेंट प्रोफेसर के ही थे। साथ ही लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स ऑफिसर के भी पद निकाले गए। एक पद डेंटल सर्जन के लिए भी आया। कुल 2 हजार 100 से ज्यादा सरकारी पदों की विज्ञप्ति जारी हुई।
इनके लिए निकले पद
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आयोग ने 18 से ज्यादा विषयों के लिए 1 हजार 840 करीब पद जारी किए। वहीं लाइब्रेरियन के 80 पद और स्पोर्ट्स आफिसर के 187 पद भी निकाले। असिस्टेंट प्रोफेसर में सबसे ज्यादा पद केमिस्ट्री में 199 निकले। वहीं कंप्यूटर एप्लीकेशन में 7, बॉटनी में 100,जूलॉजी में 187, फिजिक्स में 186, मैथ्स में 177, इकोनॉमिक्स में 130, राजनीति शास्त्र में 124, हिंदी में 113, कॉमर्स में 111, हिस्ट्री में 97, अंग्रेजी में 96, जियोग्राफी में 96, सोशियोलॉजी में 92, कंप्यूटर साइंस में 87, जियोलॉजी में 15, स्टैटिक्समें 8, उर्दू और संस्कृत साहित्य में 3-3, संस्कृत ज्योतिष में 1,संस्कृत ग्रामर और यौगिक विज्ञान में 1-1 पद निकाले गए हैं।
हालांकि, हिंदी विषय में 113 पद होने के बाद भी अनारक्षित के लिए एक भी पद नहीं है और इसी तरह कॉमर्स विषय में भी अनारक्षित के लिए एक भी पद नहीं है, जबकि कुल पद 111 जारी हुए हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा लिए जाने वाले विषयों में से एक कॉमर्स के उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा झटका लगा है।