MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 1 जून को समय पर ही होगी, हाईकोर्ट से याचिका भी हो गई खारिज

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का पहला चरण 1 जून 2024 को निर्धारित समय पर होगा। परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट इंदौर में याचिका दाखिल की गई थी

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
mppsc-assistant-professor-exam-1-june-highcourt-petition-rejected
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 की भर्ती परीक्षा का पहला चरण एक जून को ही होगा। इसे बढ़ाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। याचिका भी हाईकोर्ट इंदौर में लगी थी, जो खारिज हो गई और इसका आदेश आ गया है।

हाईकोर्ट में यह रखे गए थे तर्क

हाईकोर्ट में याचिका में यही तर्क रखे गए थे जो पीएससी को ज्ञापन में दिया गया था। इसमें कहा गया कि साल 2022 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के अभी भी कई विषयों के रिजल्ट नहीं आए हैं। ऐसे में जो चयनित हो चुके उम्मीदवार हैं, वे फिर से बैठेंगे क्योंकि उन्हें नहीं पता कि वे चयनित हो चुके हैं या नहीं। इससे ओवरलैपिंग होगी और अन्य योग्य उम्मीदवारों का हक मारा जाएगा, क्योंकि वे एक परीक्षा में पद छोड़ेंगे।

ऑर्डर का PDF यहां से डाउनलोड करें

खबर यह भी...MPPSC ने रिजल्ट जारी करना किए शुरू, आईटीआई प्रिंसीपल व अन्य पदों की अंतिम चयन सूची जारी

हाईकोर्ट ने इन मामलों को निराधार बताया

इस पर हाईकोर्ट जस्टिस सुबोध अभ्यंकर ने आदेश जारी किया और याचिका खारिज कर दी। उन्होंने आदेश में लिखा कि इसका कोई सार नहीं लगता है कि पुराने फिर चयनित होंगे और नए उम्मीदवारों के असफल होने का जोखिम होगा। यह चिंता निराधार है। यदि कोई व्यक्ति किसी एक विशेष परीक्षा में बेहतर ढंग से सक्षम है तो यह उस परीक्षा को स्थगित करने का आधार नहीं हो सकता है, कि जब तक पूर्ववर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं हो जाए। इसलिए इसमें हस्तक्षेप का मामला नहीं बनता है। हाईकोर्ट ने यह भी माना कि इस परीक्षा कराने से आयोग का कोई पूर्वाग्रह नहीं होता है और न ही किसी का अधिकार रुकता है।

एक जून को होना है परीक्षा

असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2024 में 1930 पदों के लिए भर्तियां विविध विषयों के लिए निकली हैं। यह परीक्षा दो चरणों में अलग-अलग विषयवार हो रही है। पहला चरण 1 जून को हो रहा है, जबकि दूसरा जुलाई में प्रस्तावित है। उम्मीदवारों का कहना था कि 2022 की भर्ती ही अभी पूरी नहीं हुई है तो ऐसे में पहले वह परीक्षा भर्ती पूरी होना चाहिए। लेकिन अब हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है।

खबर यह भी...MPSC Recruitment 2025 : लोक सेवा आयोग में नौकरी का मौका, पोस्ट ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

आयोग की पूरी तैयारी

वहीं इस मामले में आयोग के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने साफ कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है और इसके एडमिट कार्ड भी जल्द अपलोड हो जाएंगे। हाईकोर्ट ने भी याचिका खारिज कर दी है। इसलिए सभी उम्मीदवार परीक्षा के लिए फोकस करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

mppsc assistant professor latest news | mppsc assistant professor exam date | mppsc assistant professor exam | mppsc assistant professor 2024 | MP News

मध्य प्रदेश MP News MPPSC मप्र लोक सेवा आयोग mppsc assistant professor 2024 mppsc assistant professor exam mppsc assistant professor exam date mppsc assistant professor latest news