/sootr/media/media_files/2025/05/20/xX2aX3c9zjO2JueTEKqL.jpg)
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा हाईकोर्ट की छुट्टियां लगने के साथ ही रिजल्ट जारी किए जाने पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को ही 'द सूत्र' ने न्यूज ब्रेक की थी। एक बार फिर 'द सूत्र' सौ फीसदी सही साबित हुआ। हाईकोर्ट ने 20 मई को हाईकोर्ट की छुट्टी लगते ही सबसे पहले प्राचार्य प्रथम श्रेणी/उपसंचालक/प्राचार्य दितीय श्रेणी/सहायक संचालक (तकनीकी)/सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य व सुरक्षा परीक्षा 2023 का अंतिम रिजल्ट जारी किया है। इसकी चयन सूची जारी हो गई है। यह रिजल्ट 87-13 फीसदी फार्मूले से ही बना है और 87 फीसदी मूल रिजल्ट ही जारी हुआ है।
कब हुई थी यह परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा 10 सितंबर 2023 को हुआ था। लिखित परीक्षा का रिजल्ट 23 नवंबर 2023 को जारी हुआ और फिर तकनीकी मुद्दे के चलते इसके इंटरव्यू अटक गए जो 'द सूत्र' द्वारा मुददा उठाए जाने के बाद आखिरकार इंटरव्यू 31 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक हुए। इसके बाद से ही रिजल्ट बनकर रखा हुआ था लेकिन मप्र हाईकोर्ट में केस चल रहा था और रिजल्ट होल्ड थे। इसके बाद जब रिजल्ट से रोक हटी तो परीक्षा नियम 2015 को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लग गई। इसके चलते रिजल्ट होल्ड हो गए। लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेशानुसार इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
इसमें इतने पद थे
प्राचार्य प्रथम श्रेणी 25, उप संचालक पद 7, प्राचार्य द्वतीय श्रेणी 83, सहायक संचालक तकनीकी 42 पद और सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ व सुरक्षा के 15 पद।
असिस्टेंट प्रोफेसर व अन्य रिजल्ट के लिए अभी थोड़ा इंतजार
अब आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 के विविध विषयों के और हैंडलूम के रिजल्ट जारी करने पर विचार कर रहा है, लेकिन अभी इसमें विधि विशेषज्ञों से और चर्चा की जाएगी। यदि इसमें कोई तकनीकी बाधा नहीं दिखती है तो फिर यह रिजल्ट जारी हो सकते हैं, नहीं तो फिर मप्र परीक्षा नियम 2015 को लेकर लगी याचिका के निराकृत होने के बाद ही रिजल्ट आएंगे, जो अब 16 जून और इसके बाद ही लिस्ट होने की पूरी संभावना है।
ये खबर भी पढ़िए... एक जून के पहले करा लें EKYC, वरना नहीं मिलेगा राशन
इधर असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 को बढ़ाने की लगातार मांग
उधर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 का पहला चरण जो एक जून को होना है उसे बढ़ाने की मांग तेज हो रही है। यह 1930 पदों के लिए दो चरणों में होना है। इसके लिए 70 हजार ने आवेदन किए हैं। पहले चरण में 1 जून को 14 विषयों के साथ खेल अधिकारी और ग्रंथपाल के पदों के लिए भी परीक्षा आय़ोजित होना है, जो मप्र के 10 शहरों में प्रस्तावित है। इसके बाद दूसरा चऱण 27 जुलाई को प्रस्तावित है।
- उम्मीदवारों का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 के कई विषयों के रिजल्ट नहीं आए। कई विषयों में अभी इंटरव्यू ही चल रहे हैं। ऐसे में जब तक इनके पूरे रिजल्ट नहीं आ जाते जब तक असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 की परीक्षा नहीं कराई जाए।
- इसका कारण बताते हुए कहा गया है कि रिजल्ट नहीं आने से जो उम्मीदवार 2022 में बैठे और चयनित हो चुके होंगे, वह फिर 2024 में बैठेंगे। यानी ओवरलोप होंगे। ऐसे में उम्मीदवार दो परीक्षाओं में बैठेंगे और यदि वह पूर्व में चयनित हो चुके होंगे तो ऐसे में नए उम्मीदवारों को मौका नहीं मिलेगा और पद रिक्त जाएगा।
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती हर साल नहीं आती है। इसके पहले 1991, 2017 औऱ 2022 में आई थी। ऐसे में जब तक पूरे रिजल्ट नहीं आते 2024 को रोका जाए।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर नगर निगम के नीरज आनंद लिखार को कार्य से हटाने HC के निर्देश
तारीख बढ़ाने पर अभी स्थिति तय नहीं
इस मामले में पीएससी का अभी तक रूख यही है कि परीक्षा तय समय पर एक जून को होगी। लेकिन फिलहाल आयोग भी वेट एंड वाच की स्थिति में हैं और इस सप्ताह इस मामले में फैसला कर लेगा। एक विचार इसे बढ़ाने पर भी चल रहा है लेकिन इस पर अभी भी स्थिति साफ नहीं है, ऐसे में सभी उम्मीदवारों के लिए भी यही संदेश है कि वह एक जून के हिसाब से ही तैयारी जारी रखें।