/sootr/media/media_files/2025/10/11/mppsc-2025-10-11-18-57-22.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE.मप्र में भर्तियों के हाल यह हैं कि हर कदम पर उम्मीदवारों को लड़ाई लड़ना पड़ती है। पहले इसकी लड़ाई कि पद निकलें और भर्ती परीक्षा हो। इसके बाद परीक्षा समय पर हो, फिर रिजल्ट आ जाए। रिजल्ट भी आ जाता है तो विभाग फिर एक बार धैर्य की परीक्षा लेता है जॉइनिंग आदेश के लिए। अभी बात कर रहे हैं मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की सबसे लंबी परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 भर्ती की।
परीक्षा से जॉइंनिंग के यह हाल...
- मप्र लोक सेवा आयोग ने 30 दिसंबर 2022 को अलग-अलग विषयों में 1639 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया था। दिसंबर 2025 में
- पूरे तीन साल हो चुके होंगे। अभी भी पांच विषयों के रिजल्ट और अभी कुछ विषयों के इंटरव्यू बाकी है। उधर बात करें जॉइंनिंग की तो
- केवल नौ विषयों के मात्र 31 चयनितों को ही अभी तक उच्च शिक्षा विभाग ने ज्वाइनिंग दी है।
- चयनितों ने 'द सूत्र' को बताया कि नौ विषयों के 31 को केवल जॉइंनिंग मिली है
- सात विषयों के 506 चयनितों के दस्तावेज का सत्यापन हो चुका है लेकिन जॉइंनिंग नहीं हुई
- वहीं नौ विषयों के 357 चयनितों के दस्तावेज सत्यापन ही नहीं हुए
- वहीं पांच विषयों के अभी अंतिम रिजल्ट नहीं आए। यह वह विषय है जिसमें सबसे ज्यादा पद है
चयनितों की यह है मांग
हम सबने दिनांक 23 सितम्बर 2025 को भोपाल में उच्च शिक्षा मंत्रीजी के निवास पर ज्ञापन भी दिया और उन्होंने जल्द नियुक्ति का आश्वासन दिया। लेकिन इस आश्वासन के बाद केवल उर्दू विषय के तीन चयनितों को जॉइंनिंग मिली। जबकि अन्य विषयों- हिंदी, गणित, इतिहास, लॉ, गृह विज्ञान, अंग्रेजी आदि के वेरिफिकेशन जुलाई-सितंबर 2025 में ही पूरे हो चुके हैं, परंतु नियुक्ति आदेश अब तक जारी नहीं हुए। यह स्थिति अब बहुत कष्टदायक, असहनीय और निराशाजनक हो चुकी है। हम सब ने वर्षों की मेहनत, संघर्ष और प्रतीक्षा के बाद यह चयन प्राप्त किया है।
ये भी पढ़ें... MP sarkari naukri: MP बिजली बोर्ड में जॉब का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, जल्दी करें आवेदन
जॉइंनिंग नहीं तो फिर भीख मांगकर मनाएंगे दिवाली
चयनितों ने कहा कि यदि सररकार अभी भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं करती तो तो इस बार हम सभी चयनित अभ्यर्थी भिक्षा मांगकर, नमक-रोटी खाकर दीपावली मनाएंगे। यह कोई विरोध नहीं, बल्कि हमारी विवशता, व्यथा और असहाय मनःस्थिति की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति होगी। हम केवल न्याय की अपेक्षा कर रहे हैं ।
यह है उम्मीदवारों की मांग...
- जिन विषयों के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है, उनके नियुक्ति आदेश तत्काल जारी किए जाएं।
- जिन विषयों का परिणाम घोषित हो चुका है, उनका शीघ्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराकर नियुक्ति की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
- नियुक्ति प्रक्रिया को अब और लंबित न किया जाए तथा एक स्पष्ट समयसीमा निर्धारित की जाए।
ये भी पढ़ें... एमपी बीजेपी: नेताओं की आपत्तियों से अटकी कार्यकारिणी, दिल्ली ने लौटाई सूची
देखिए किस तरह अटकती है भर्ती, रिजल्ट और जॉइंनिंग
मप्र बिजली कंपनी के सहायक ग्रेड 3 की जॉइंनिंग अटकी हुई है। हाईकोर्ट ने याचिकाओं का निराकरण यह कहकर कर दिया था कि वह विभाग को प्रेजेंटेशन दें। इसके बाद कोई पता नहीं कि जॉइंनिंग क्यों नहीं हो रही है।
- मप्र असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 का रिजल्ट हाईकोर्ट के आदेश के चलते रुका है। इसके आने के बाद ही रिजल्ट आएगा और फिर इंटरव्यू होंगे। इसी माह इसमें सुनवाई संभावित है।
- राज्य सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट हाईकोर्ट के आदेश में रुका है, यह आदेश 1 सितंबर से रिजर्व पर रखा हुआ है।
- राज्य सेवा परीक्षा 2025 की मेन्स हाईकोर्ट के आदेश से रुकी हुई, जब तक हईकोर्ट मेन्स शेड्यूल ओके नहीं करेगा यह नहीं हो सकेगी।
- मप्र में सब इंस्पेक्टर भर्ती आठ साल बाद आई वह भी केवल 500 पदों के लिए। इसी तरह एएसआई भर्ती भी सालों बाद आई। लेकिन दोनों में ही उम्र सीमा को लेकर कोई छूट नहीं मिली। इससे हजारों, लाखों युवा बाहर हो गए हैं।
- सिपाही भर्ती के 7500 पदों के लिए परीक्षा होने जा रही है। इसमें आवेदन की हालत यह है कि 9.50 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।
13 फीसदी पद पहले ही होल्ड रखे हैं
उधर ओबीसी आरक्षण केस के चलते पहले ही 13 फीसदी होल्ड है। जो भी भर्ती निकली उसमें 13 फीसदी पद पर ओबीसी और अनारक्षित दोनों को चुना गया और बंद लिफाफे में नाम रखे गए। यह तभी खुलेंगे जब सुप्रीम कोर्ट से फैसला होगा। साल 2019, 2020, 2021, 2022 की राज्य सेवा परीक्षा हो या ईएसबी की विविध परीक्षाएं सभी में 13 फीसदी पद होल्ड है। इसमें लाखों युवाओं का भविष्य और हजारों बंद ठप है।
ये भी पढ़ें... एमपी पुलिस भर्ती 2025 में स्ट्रेस टेस्ट से जीतें, कम समय में पाएं सिलेक्शन
कॉपियां भी नहीं दिखाई जा रही हैं
हालत यह है कि जो 87 फीसदी कैटेगरी में अंतिम चयन सूची जारी भी हो रही है इसमें फेल हुए उम्मीदवारों के अंक ही पीएससी नहीं बता रहा है और ना ही किसी को कॉपियां देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर पीएससी से केवल चयनितों के ही अंक मेरिट सूची बताई जा रही है। फेल होने वालों के नहीं पता कि वह क्या गलतियां क्या कर रहे हैं और कितने अंक उन्हें मिल रहे हैं और किस कारण से फेल हो रहे हैं।
भर्ती विज्ञापन में पदों के भी हाल देख लीजिए
राज्य सेवा परीक्षा 2024 में 110 पद, 2025 में 158 पद निकले। राज्य वन सेवा परीक्षा तो हुई ही नहीं, इसमें पद ही नहीं निकले। इसी तरह अन्य परीक्षाओं में भी पद गिनती के आ रहे हैं। हालत यह है कि जिस राज्य सेवा परीक्षा के लिए कभी करीब चार लाख आवेदन आते थे वह संख्या घटकर 1.20 लाख रह गई और बैठने वाले तो एक लाख से भी कम हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें... MP Ration Card : एमपी में नए राशन कार्ड बनना शुरू, 8 लाख लोगों को मिलेगा फायदा, ऐसे करें आवेदन