MPPSC अभ्यर्थियों का महाआंदोलन खत्म, CM मोहन यादव 3 मांगों पर हुए सहमत

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC के अभ्यर्थियों का महाआंदोलन रविवार सुबह खत्म हो गया। राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगें मान लीं। अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
mppsc
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC अभ्यर्थियों का महाआंदोलन रविवार सुबह खत्म हो गया। राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगें मान लीं। अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। सरकार से उनकी मुख्य मांग 87-13 फीसदी के फार्मूले को लेकर थी। अब सरकार ने उनकी मांगें मान ली हैं। इन अभ्यर्थियों को मेन्स की कॉपियां दिखाई जाएंगी। द सूत्र ने आपको पहले भी इन अभ्यर्थियों की मांगें बताई है। सूत्र की टीम पूरी रात ग्राउंड जीरो पर रही। अब खबर है कि सरकार ने उनकी तीन मांगें मान ली हैं। अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को भोपाल पहुंचेगा। जहां इनकी मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात होने वाली है।

आज सुबह 4:00 बजे आंदोलन करने वाले छात्रों को कलेक्टर आशीष सिंह ने जूस पिलाकर आंदोलन खत्म करवाया। वहीं 2025 में 500 से ज्यादा सीटों के लिए MPPSC पद निकालेगा।

आयोग ने पानी के टैंकर को प्रदर्शन स्थल पर आने से रोका, फिर भी MPPSC के खिलाफ महाआंदोलन जारी

अभ्यर्थियों की क्या है मांगे? 

  • 87% के सारे रिजल्ट दिखाए जाएंगे।
  • मेन्स परीक्षा की कॉपी दिखाई जाएगी।
  • प्री के पेपर में नहीं होंगी कोई गलतियां।

MPPSC के खिलाफ छात्रों का महाआंदोलन हुआ खत्म, 3 मांगों पर CM सहमत

बुधवार से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे अभ्यर्थी

बता दें कि एमपीपीएससी के अभ्यर्थी बुधवार से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन में सागर, जबलपुर, भिंड, मुरैना समेत अन्य जिलों के 400 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। हालांकि, अब उनका विरोध प्रदर्शन खत्म हो गया है और उनकी मांगों पर सहमति के बाद उनका एक प्रतिनिधिमंडल आज भोपाल में सीएम मोहन यादव से मिलने वाला है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News एमपी के सीएम मोहन यादव इंदौर MP mppsc 87 13 mppsc इंदौर न्यूज इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश समाचार