MPPSC अभ्यर्थियों का महाआंदोलन खत्म, CM मोहन यादव 3 मांगों पर हुए सहमत
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC के अभ्यर्थियों का महाआंदोलन रविवार सुबह खत्म हो गया। राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगें मान लीं। अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC अभ्यर्थियों का महाआंदोलन रविवार सुबह खत्म हो गया। राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगें मान लीं। अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। सरकार से उनकी मुख्य मांग 87-13 फीसदी के फार्मूले को लेकर थी। अब सरकार ने उनकी मांगें मान ली हैं। इन अभ्यर्थियों को मेन्स की कॉपियां दिखाई जाएंगी। द सूत्र ने आपको पहले भी इन अभ्यर्थियों की मांगें बताई है। सूत्र की टीम पूरी रात ग्राउंड जीरो पर रही। अब खबर है कि सरकार ने उनकी तीन मांगें मान ली हैं। अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को भोपाल पहुंचेगा। जहां इनकी मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात होने वाली है।
आज सुबह 4:00 बजे आंदोलन करने वाले छात्रों को कलेक्टर आशीष सिंह ने जूस पिलाकर आंदोलन खत्म करवाया। वहीं 2025 में 500 से ज्यादा सीटों के लिए MPPSC पद निकालेगा।
बता दें कि एमपीपीएससी के अभ्यर्थी बुधवार से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन में सागर, जबलपुर, भिंड, मुरैना समेत अन्य जिलों के 400 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। हालांकि, अब उनका विरोध प्रदर्शन खत्म हो गया है और उनकी मांगों पर सहमति के बाद उनका एक प्रतिनिधिमंडल आज भोपाल में सीएम मोहन यादव से मिलने वाला है।