Indore : मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) के चेयरमैन व सदस्यों ने शुक्रवार 17 जनवरी को भोपाल राजभवन में राज्ययपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान साल 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन सौंपा गया। साथ ही इसमें आयोग द्वारा साल भर में किए गए कामों का ब्यौरा दिया गया। राज्यपाल द्वारा आयोग के कामों को सराहा गया।
इन्होंने की मुलाकात
चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा के साथ ही सदस्य डॉ. कृष्णकांत शर्मा, डॉ. नरेंद्र कुमार कोष्ठी और आयोग के सचिव प्रबल सिपाहा ने राज्यपाल को यह प्रतिवेदन सौंपा। इसमें बताया गया कि आयोग ने साल भर में 70 विज्ञापन जारी कर 21 परीक्षाओं का आयोजन किया और इस दौरान 13833 उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए। इन इंटरव्यू के बाद 4943 अनुशंसा शासन को भेजी गई। इसके साथ ही आयोग द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा के आयोजन व मूल्यांकन में तेजी लाने के लिए हो रहे नवाचार के कामों से भी राज्यपाल को अवगत कराया।
/sootr/media/post_attachments/1cc5deec-f8c.jpg)
ये खबर भी पढ़ें...
ESB कब जारी करेगा 7411 पदों पर पुलिस आरक्षक भर्ती का रिजल्ट, यह है तारीख
MPPSC ने साल 2021 में निकाली थी ADPO की भर्ती | 357 पद पड़े हुए हैं खाली
हर दिन औसतन 70 के इंटरव्यू
आयोग द्वारा एक साल में 13833 के इंटरव्यू लिए गए, यदि 200 वर्किंग डे भी माना जाए तो यानी आयोग द्वारा हर दिन औसतन 70 उम्मीदवारों के इंटव्व्यू की प्रक्रिया की गई। इसमें भी तब जब आधे साल तक आयोग में तीन ही बोर्ड मेंबर थे और चौथे की नियुक्ति बाद में हुई। इस तरह बोर्ड के मेंबर द्वारा लगातार सुबह से शाम तक बैठकर इन इंटरव्यू को पूरा कराया गया है और अंतिम नियुक्ति की अनुशंसा शासन स्तर पर भेजी गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
MP Police : अपराधियों के सामने 'भीगी बिल्ली', आम आदमी के लिए 'भेड़िया' | MPPSC
तानाशाही की हद ! MPPSC आंदोलनकारियों को Indore Police ने क्या बना दिया ?