एमपीपीएससी कोचिंग आई मैगनस के संचालक कुलदीप ने हाल ही में एक क्लास के दौरान गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वह खुद पीएससी में चयनित हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने पोस्ट नहीं ली और MPPSC कोचिंग के काम को चुना। कुलदीप के अनुसार, MPPSC में 60 से 80 लाख रुपए की रकम का लेन-देन होता है, जो पहले व्यापमं में आम था, अब पीएससी में भी यह नॉर्मल हो गया है।
कुलदीप ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल एक क्लास के दौरान कुलदीप छात्रों से जो कुछ कह रहे थे, वह रिकॉर्ड हो गया और thesootr तक पहुंच गया। कुलदीप ने ऑनलाइन क्लास के दौरान एक से एक चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि PSC का हर पेपर सबसे पहले उनके पास आता है। मैगनस कोचिंग के संचालक साफतौर पर आरोप लगा रहे हैं कि MPPSC में 60 से 80 लाख रुपए चलते हैं। पहले व्यापमं में तो चलते ही थे, लेकिन अब पीएससी में भी यह बातें नॉर्मल हो गई हैं।
/sootr/media/media_files/lDvFptdkxIuyuSI6jK3m.jpeg)
ये खबर भी पढ़िए...असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा से ठीक पहले एमपीपीएससी ने खोली विंडो, मैसेज भी भेजे, कोर्ट के आदेश के साथ ही आवेदन संभव
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं पीएससी को OSD डॉक्टर रविंद्र पंच भाई ने thesootr से बात करते हुए कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि उनके पास कोई सबूत है तो पीएससी में आकर प्रस्तुत करें। सबूत सही होंगे तो उसकी जांच करके कार्रवाई होगी नहीं तो अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई होगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें