/sootr/media/media_files/2025/09/01/mppsc-state-exams-2023-2024-2025-decisions-assistant-professor-postponed-2025-09-01-12-08-11.jpg)
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) के साथ ही हजारों युवा उम्मीदवारों के लिए भी यह सप्ताह बेहद खास और अहम है। इस सप्ताह तीन राज्य सेवा परीक्षाओं के भाग्य का फैसला हो सकता है। इसमें राज्य सेवा परीक्षा 2023 और राज्य सेवा परीक्षा 2025 तो कोर्ट में है और वहीं 2023 के फैसले से राज्य सेवा परीक्षा 2024 का भी फैसला तय होगा कि कब रिजल्ट आना है। लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए फिलहाल मामला निराशा वाला ही है।
राज्य सेवा परीक्षा 2023
राज्य सेवा परीक्षा 2023 के प्री के दो सवालों को लेकर अभी तक विवाद चल रहा है। इसमें आयोग के खिलाफ रिट पिटीशन में आदेश आया और आयोग ने रिट अपील WA 1232/2024 लगा दी। तभी से रिजल्ट पर रोक है। इसमें 25 अगस्त को सुनवाई हो गई थी और इसमें सभी पक्षों से लिखित में जानकारी मांगी थी, जो जमा हो चुकी है। इसमें फैसला देने की संभावित तारीख 1 सितंबर यानी सोमवार को दी गई है। अब सभी की नजरें इसी फैसले पर हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह फैसला शाम तक आ सकता है। इसमें आयोग के पक्ष में फैसला आने पर इसी सप्ताह रिजल्ट जारी हो जाएगा। इसमें 229 पद हैं।
राज्य सेवा परीक्षा 2024
इसके इंटरव्यू बीते सप्ताह ही खत्म हुए हैं। इसमें 110 पद हैं। यह रिजल्ट भी केवल अभी इसलिए रोका गया है कि पहले 2023 का रिजल्ट देना है। यदि कोई आयोग के विपरीत फैसला आता है तो फिर इसे इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है, नहीं तो आयोग पहले 2023 का रिजल्ट देगा और इसके बाद 2024 का रिजल्ट जारी करेगा।
राज्य सेवा परीक्षा 2025
राज्य सेवा परीक्षा 2025 में दो याचिकाओं 9253/2025 और 11444/2025 से परीक्षा नियम 2015 को चुनौती दी गई है। इसमें कोर्ट ने दो अप्रैल को बिना मंजूरी के मेंस कराने पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते नौ जून को होने वाली मेंस को टाल दिया गया। जुलाई में हाईकोर्ट ने इसमें मेंस के लिए आयोग से शेड्यूल मांगा था, और 5 अगस्त सुनवाई लगाई थी, लेकिन यह लिस्टेड नहीं हो सका। अब यह 4 सितंबर को संभावित है। इसमें मेंस शेड्यूल के लिए हरी झंडी मिलते ही 35-40 दिन में मेंस कराने की तैयारी आयोग कर रहा है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आयोग इसे दशहरे के बाद करा सकता है और यदि कुछ दिन देरी हुई तो फिर अक्टूबर अंत में दिवाली के बाद मेंस होगी।
खबर यह भी...MPPSC को लेकर हाईकोर्ट इंदौर की अहम टिप्पणी, इसी से उठे सवाल फिर रिजल्ट और अंक क्यों नहीं बताए जा रहे
असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 को लेकर असमंजस
सबसे ज्यादा असमंजस फिलहाल असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 रिजल्ट को लेकर है। इसमें विविध छूट को लेकर उम्मीदवार हाईकोर्ट गए थे, तब उन्हें यह छूट तो मिल गई लेकिन इसमें आदेश में लिखा है कि- परीक्षा का रिजल्ट कोर्ट की मंजूरी के बाद ही जारी किया जाएगा। यानी साफ है रिजल्ट जारी करने के लिए आयोग को कोर्ट से मंजूरी लेना होगी। इन याचिकाओं में मप्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग और पीएससी तीनों को ही पार्टी बनाया गया है। हालांकि आदेश में लिखित परीक्षा के रिजल्ट या फाइनल रिजल्ट पर रोक है यह साफ नहीं है और इसी असमंजस में आयोग रूका हुआ है। इसमें 4 अप्रैल में यह आदेश के बाद से ही कोई सुनवाई नहीं लिस्ट हुई है, ऐसे में कब इसकी तारीख लगेगी और कब रिजल्ट पर स्थिति साफ होगी इस पर कुछ भी साफ नहीं है। हालांकि आयोग इस संबंध में हाईकोर्ट में जल्द तारीख लगवाने में लगा हुआ है। हाईकोर्ट में लगी याचिकाएं 10296/25, 11151/25, 12287/25, 12302/25, 12559/25, 12814/25, 12817/25 और 12843/25 हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 के बाकी विषयों के इंटरव्यू
आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 की 1669 पदों पर भर्ती अभी तक जारी है। हालांकि 29 विषयों के इंटरव्यू और रिजल्ट हो चुके हैं लेकिन अभी भी 6 विषय बाकी हैं, जिसमें सबसे ज्यादा पद हैं। इसमें आयोग ने फिजिक्स के 115 पदों के लिए इंटरव्यू शुरू कर दिए हैं, सोशियोलॉजी के 80 पद और इकानामिक्स के भी पदों के लिए इंटरव्यू तारीख घोषित कर चुका है। लेकिन अभी भी जूलॉजी के 115 पद, केमिस्ट्री के 160 पद और पॉलिटिकल साइंस के 118 पद के लिए इंटरव्यू तारीख नहीं आई है। वहीं आयोग से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी विषय के इंटरव्यू को लेकर कोई तकनीकी बाधा नहीं है, केवल बोर्ड मात्र तीन होने के चलते ही इसमें इंटरव्यू की विंडो तलाशी जा रही है। कोशिश कर इसी साल यह सभी इंटरव्यू कर इस 2022 की भर्ती को पूरा कर दिया जाएगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
mppsc 2025 | mppsc 2023 | mppsc 2024 | MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 | MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 | असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती