MPPSC राज्य सेवा 2021 के इंटरव्यू शुरू, उम्मीदवार बोले- बोर्ड में बहुत बढ़िया माहौल, हंसकर पूछे जा रहे सवाल

इंदौर में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में राज्य सेवा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवारों का कहना कि माहौल बहुत बढ़िया है। बोर्ड मेंबर सभी तनाव दूर कर देते हैं और हंसकर बात करते हैं।

author-image
Rahul Garhwal
New Update
MPPSC State Service 2021 interviews begin in Indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MPPSC State Service 2021 Interview

संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू शुरू हो गए हैं। मप्र लोक सेवा आयोग ये इंटरव्यू 18 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित करेगा। पहले दिन गुरुवार (18 अप्रैल) को द सूत्र ने उम्मीदवारों से बात की और माहौल जाना। इस पर सभी ने कहा कि माहौल बहुत बढ़िया है और बोर्ड मेंबर सभी तनाव दूर कर देते हैं और हंसकर बात करते हैं। किसी को तनाव लेने की जरूरत नहीं है। 

ये बोले उम्मीदवार- जवाब नहीं आए तो बोल दीजिए सॉरी

श्याम सुंदर शर्मा - सामान्य माहौल है कोई तनाव नहीं, सभी से कहेंगे कि तनाव नहीं लें, सवाल सामान्य करंट आधार पर पूछे गए हैं, गृह जिले पर भी बात हो रही है, ग्रेजुएशन बैकग्राउंड पर भी सवाल हो रहे हैं। पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सभी जाएं। 

श्रृष्टि श्रीवास्तव - बोर्ड बहुत बढ़िया था, वो बढ़िया फील कराता है, हंसकर सवाल पूछे हैं। नहीं आता तो सॉरी बोल दीजिए, मैंने भी कई सवालों पर बोला है। सॉरी बोलते हुए कहा कि मैं अध्ययन कर लूंगी। पोस्ट ग्रेजुएशन विषय पर सवाल पूछे। मैं उज्जैन से थी तो वहां से भी सवाल पूछे गए। अंदर जाकर डर पूरी तरह खत्म हो जाता है।

 

प्रखर जैन - सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण में बाहर क्यों नहीं जाते हैं, शतरंज को लेकर सवाल पूछे गए जो मैंने हॉबी में लिखा था। अच्छा माहौल था। 

राजकुमार शुक्ला - ईडी के बारे में पूछा गया, वो किस तरह से कार्रवाई करती है। भारत और इंडिया क्या कहना बेहतर है।

ये खबर भी पढ़िए..

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में 119 पदों पर भर्ती, जानें सैलरी

1046 उम्मीदवारों के होंगे इंटरव्यू

मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम चयन के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कर दी है। 18 अप्रैल से इंटरव्यू शुरू हुए हैं जो 24 मई तक चलेंगे। इसमें कुल 290 पद है। नवंबर 2023 में मेन्स का रिजल्ट आया था, इसके बाद अब इंटरव्यू हो रहे हैं। इसमें 87-13 फीसदी फॉर्मूले से रिजल्ट आएगा। 87 फीसदी कैटेगरी में 248 पद हैं जिसमें 794 उम्मीदवार इटंरव्यू देंगे। 13 फीसदी में 42 पद हैं जिसमें 252 के इंटरव्यू होंगे। कुल पात्र 1046 उम्मीदवारों के इंटरव्यू होंगे। माना जा रहा है कि जून के पहले हफ्ते में अंतिम रिजल्ट भी जारी हो जाएगा।

State Service 2021 Interview in Indore | Good atmosphere in PSC 2021 interview board | इंदौर में राज्य सेवा 2021 के इंटरव्यू | PSC 2021 इंटरव्यू बोर्ड में माहौल अच्छा

MPPSC State Service 2021 Interview in Indore Good atmosphere in PSC 2021 interview board इंदौर में राज्य सेवा 2021 के इंटरव्यू PSC 2021 इंटरव्यू बोर्ड में माहौल अच्छा MPPSC State Service 2021 Interview