/sootr/media/media_files/2024/12/31/96G9t8vtxJn1kSucsI9n.jpg)
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने 30 दिसंबर को करीब दो दर्जन नोटिफिकेशन जारी कर विविध पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिए हैं। अब सभी की निगाहें राज्य सेवा परीक्षा व वन सेवा परीक्षा 2025 को लेकर टिकी हैं। इसका नोटिफिकेशन 31 दिसंबर में देर रात तक संभावित है।
क्यों अटका हुआ है नोटिफिकेशन
इस नोटिफिकेशन के लिए 30 दिसंबर की रात को भी कोशिश हुई थी कि इसे जारी किया जाए, लेकिन इसके बाद कुछ और विभागों से संपर्क हुआ और वह पद भेजने की बात कहने लगे। आयोग के अधिकारी लगातार भोपाल में विभागों से संपर्क में हैं। इसके चलते 30 दिसंबर को नोटिफिकेशन रोक दिया गया, ताकि अधिक से अधिक पदों के लिए सूचना जारी की जा सके। बीते साल 2024 के लिए मात्र 110 पद थे और प्रारंभिक तौर पर तो केवल 60 पद ही जारी हुए थे। उधर राज्य सेवा के साथ ही राज्य वन सेवा 2025 पर भी नजरें हैं क्योंकि कुछ दिन पहले तक इसमें रिक्त पद जीरो बताए गए थे। अब भोपाल से कोई पद आते हैं या नहीं इस पर संशय है। आयोग के परीक्षा कैलेंडर में भी राज्य वन सेवा 2025 की मेन्स का कोई जिक्र नहीं है।
MPPSC ने राज्य वन सेवा 2023 का अंतिम रिजल्ट किया जारी
महा आंदोलन के बाद स्थिति अलग हुई है
पीएससी के बाहर हुए 90 घंटों के महाआंदोलन के बाद स्थितियां बदली हुई हैं। आयोग तो लगातार विभागों से रिक्त पद मांगता था लेकिन भोपाल स्तर पर ढिलाई चलती थी। लेकिन सीएम डॉ. मोहन यादव और फिर सीएस अनुराग जैन के इसमें आगे आने से विभागों पर सख्ती हुई है। अब विभाग भी आयोग से संपर्क में है और अधिक से अधिक पदों की जानकारी भेजने की बात कह रहे हैं।
MPPSC ने आधी रात को असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स ऑफिसर के 2100 पद निकाले
अन्य परीक्षाओं के भी आएंगे नोटिफिकेशन
केवल राज्य सेवा व वन सेवा 2025 के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य विभागीय भर्ती परीक्षा के लिए भी नोटिफिकेशन मंगलवार को बनेंगे और रात तक अपलोड किए जाएंगे। इसमें वह परीक्षाएं भी हैं जिनके लिए आयोग ने परीक्षा कैलेंडर में जिक्र किया हुआ है। ऐसे में 30 दिसंबर के बाद 31 दिसंबर भी युवाओं के लिए कई अवसर लाने वाला साबित होने वाला है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक