/sootr/media/media_files/2024/12/13/jFnPMuFjb82wdQuGlrEa.jpg)
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2025 को लेकर अभ्यर्थी काफी उम्मीद में हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा जिस तरह एक लाख पदों पर भर्ती की बात कही गई है, उससे और भी उम्मीद जागी है कि इस बार पदों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा। परीक्षा का नोटिफिकेशन इसी महीने के आखिर तक आ जाएगा। वहीं साल 2025 का परीक्षा कैलेंडर भी दिसंबर अंत में किसी भी दिन जारी करने की बात आयोग द्वारा कही जा रही है।
MPPSC 2023 केस की सुनवाई फिर आगे बढ़ी | क्या बिल्कुल भी अर्जेंट नहीं है ये केस ?
अभी क्या है स्थिति
राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए दिसंबर अंत में नोटिफिकेशन जारी होगा। पीएससी ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी लगातार मांगी जा रही है। कई विभागों ने खाली पदों की जानकारी दे दी है और अभी कुछ और जानकारियां आना बाकी हैं। यह आते ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। हालांकि कितने पद आएंगे इसे लेकर आयोग ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है, क्योंकि पदों को लेकर विभागों से अभी पत्राचार लगातार जारी है।
MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का केस नहीं हुआ लिस्ट, अब अगले सप्ताह
प्री की तारीख पहले ही आ चुकी है
इस बार आयोग ने एक अच्छा कदम उठाते हुए प्री की तारीख पहले ही घोषित कर दी थी। यह तारीख 16 फरवरी घोषित हो चुकी है। इस हिसाब से युवा पहले से ही तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि पदों को लेकर जरूरी जिज्ञासा बनी हुई है, क्योंकि साल 2024 में केवल 60 पद विज्ञप्ति में निकले थे और बाद में मात्र 50 पद बढ़ाए गए, और केवल 110 पदों के लिए ही परीक्षा हुई थी। साल 2024 की मेंस भी 26 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है और अब इसके रिजल्ट को लेकर इंतजार है, जिसे जारी करने की तैयारी भी जल्द की जा रही है।
MPPSC 18 दिसंबर को उम्मीदवार सौंपेंगे ज्ञापन | सोशल मीडिया पर बड़ी जंग का ऐलान
लगातार कम हो रहे हैं पद और उम्मीदवार
हाल के समय में केवल 2019 में ही 500 से अधिक पद आकर 571 आए थे, जिसमें करीब पौने चार लाख उम्मीदवार प्री के लिए आए थे। लेकिन इसके बाद पद कम होते गए और इसी के साथ उम्मीदवार भी। साल 2020 में 261 पद, 2021 में 290, 2022 में 457 पद, 2023 में 229 और 2024 में केवल 110 पद आए थे। वहीं समस्या यह है कि इसमें से भी 13 फीसदी पद 87-13 फॉर्मूले के फेर में होल्ड हो जाते हैं। ऐसे में अंतिम पद काफी कम रह जाते हैं। वहीं बीते दस सालों की बात करें तो साल 2019 के पहले केवल 2014 में 591 पद आए थे। इसके बाद कभी भी 500 पदों का आंकड़ा पार नहीं हुआ है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक