/sootr/media/media_files/2025/01/18/eOvjwZ0HYlxWF6Vmy4oF.jpg)
MPPSC State Service Exam 2025 Photograph: (the sootr)
INDORE : मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2025 के आवेदन की अंतिम तारीख 17 जनवरी दोपहर 12 बजे तक थी, जो खत्म हो चुकी है। लेकिन इस तारीख के बीत जाने के बाद द सूत्र के पास लगातार फोन, संदेश आ रहे है कि वह फार्म नहीं भर सके हैं, कम से कम तीन-चार दिन की मोहलत मिल जाए। 'द सूत्र' ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए युवाओं के भविष्य को देखते हुए आयोग तक उनकी बात पहुंचा कर निवेदन किया है कि कुछ दिन ही मोहलत दी जाए। लेकिन अभी ठोस आश्वासन नहीं मिला है।
क्यों चूके युवा
मात्र 158 पदों के लिए 16 फरवरी को इसकी प्री होने जा रही है। वैसे ही इस बार वन सेवा के लिए पद नहीं है। प्री की तारीख पहले से ही घोषित थी। विभाग द्वारा रिक्त पदों की जानकारी देरी से भेजी गई, जिसके चलते 31 दिसंबर की रात 11.55 मिनट पर इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई। क्योंकि प्री 16 फरवरी को कराना है, इसलिए आयोग ने आवेदन करने के लिए इस बार एक महीने की जगह मात्र 15 दिन का समय दिया। यह आवेदन तीन जनवरी से 17 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक करने की विंडो दी गई। कम समय मिला और आवेदकों द्वारा भी लापरवाही की गई। उन्होंने अंतिम तारीख और समय का ध्यान ही नहीं दिया और रूके रहे।
ये खबर भी पढ़ें...
ESB-MPPSC की परीक्षाओं के बाद अब अपेक्स बैंक की भर्ती पर सवाल
MPPSC ने राज्यपाल को दिया वार्षिक प्रतिवेदन, एक साल में 13833 के हुए इंटरव्यू
सर्वर ठीक चल रहा है अंतिम दिन
आयोग ने कहा कि सर्वर लगातार ठीक चल रहा था और अंतिम दिन भी नौ हजार से अधिक आवेदन भरे गए। ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि भर्ती विज्ञापन पहले से जारी था और अतिंम तारीख और समय भी। प्री भी इस बार पहले से घोषित थी और समय पर प्री कराने के लिए ही जल्द आवेदन की प्रक्रिया की गई। तारीख बढाने पर अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। आयोग जो बेहतर कर सकता है वह करेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
Exam or Scam | MP में एक और भर्ती परीक्षा विवादों में, मंत्री-अफसरों के करीबियों की नियुक्ति !
Explainer | 5 साल में 15 राज्यों में 41 पेपर लीक, डेढ़ करोड़ युवाओं के सपने चकनाचूर
युवाओं ने देरी के कारण भी बताए
वहीं द सूत्र को मिले संदेश में कुछ युवाओं ने कहा कि तहसीलदार हड़ताल के कारण ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट मिलने में देरी हुई, इसके कारण वह फार्म नहीं भर सके। वहीं कुछ इस असमंजस में रह गए कि अंतिम तारीख में रात 12 बजे तक का समय होगा लेकिन यह वह अंतिम तारीख 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक ही था। कुछ युवाओं ने कहा कि थोड़ा पेमेंट का इश्यू था इसके कारण समय पर नहीं भर सके। किसी ने 15 दिन कम समय होने की बात कही। हालांकि युवा मान रहे हैं कि उनकी गलती है ध्यान देना चाहिए था लेकिन फार्म नहीं भरने से पूरा साल खराब हो जाएगा, कृपया आयोग दो-तीन दिन का समय दें तो कई लोगों का भविष्य बिगड़ने से बच जाएगा।