/sootr/media/media_files/2025/03/01/xg5WNCXafh6KJRzJk1bF.jpg)
राज्य सेवा परीक्षा 2025 प्री को लेकर मप्र लोक सेवा आयोग लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। पहले 16 फरवरी को प्री हुई, फिर 17 फरवरी को प्रोवीजनल आंसर की आई। इसके बाद 20 से 25 फरवरी तक आपत्तियां ली और इसके बाद इसमें सुधार कर 28 फरवरी की रात को ही फाइनल आंसर की जारी कर दी।
यहां से डाउनलोड करें PDF
एरर फ्री प्रश्नपत्र के चलते एक ही सुधार
इस प्रश्नपत्र को लेकर पहले से ही कहा जा रहा था कि यह बहुत अच्छे स्तर का बना है और एरर फ्री बना है। हालांकि कुछ सवालों को लेकर आपत्तियां लगाई थीं जिसमें खासकर एक से अधिक विकल्प की बात थी और साथ ही बघेलखंड के स्वतंत्रा सेनानी ठाकुर रणमत सिंह की फांसी वाले सवाल को लेकर आपत्ति उठी थी।
इन सभी का अध्ययन के बाद पीएससी की विशेषज्ञ कमेटी ने एक प्रश्न पर ही आपत्तियों को संज्ञान में लिया है और इसमें आंसर को बदलते हुए इसके दो विकल्प को सही माना है। वहीं प्रश्नपत्र टू में तो किसी तरह की आपत्ति ही नहीं लगी है। यह प्रश्नपत्र मात्र क्वालीफाइंग होता है और इसके अंक राज्य सेवा परीक्षा के रिजल्ट में नहीं जुड़ते हैं।
खबर यह भी...
MPPSC SET के रिजल्ट जारी, असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया चालू
यह वह प्रश्न जिसमें आंसर की बदली
एडोब फोटोशॉप किस प्रकार से सामान्य प्रयोजन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है।
(इसमें पीएससी ने विकल्प ए ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर और विकल्प बी मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर दोनों को सही माना है। यानी इसमें से कोई भी विकल्प चुना हो तो वह सही आंसर में आएगा)
खबर यह भी...
MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में ये नियम पड़ रहा भारी, छात्रों ने आयोग को सौंपा ज्ञापन
इन प्रश्नों को लेकर लगी थी आपत्तियां
हालांकि पेपर का स्तर बढ़िया होने के बाद भी अलग-अलग संदर्भ का आधार देते हुए कुछ उम्मीदवारों ने अलग-अलग सवाल पर आपत्तियां लगाई थीं। लेकिन विशेषज्ञ कमेटी के पास सही विकल्प के संबंध में भी कई दस्तावेज थे, जिसके चलते इसमें बदलाव नहीं किए गए।
अब बात पद और रिजल्ट की
राज्य सेवा परीक्षा 2025 की मेन्स 9 से 14 जून तक होना है। वहीं, इस परीक्षा में मात्र 158 पद हैं और करीब 98 हजार उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है। रही बात पद की जिसे लेकर सबसे ज्यादा सवाल आ रहे हैं, तो इसमें अभी तक यही स्थिति है कि आयोग ने पत्राचार किया है। अभी शनिवार की स्थिति तक किसी भी विभाग से पद को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। यानी अभी पद 158 के 158 ही बने हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, पीएससी करीब एक सप्ताह और पदों को लेकर इंतजार करेगा यानी 3 से 7-8 मार्च तक। इस दौरान अगले सप्ताह फिर से शासन स्तर पर फॉलो किया जाएगा कि वह कोई पद भेजने की स्थिति में है या नहीं। यदि पॉजिटिव जवाब आता है तो कुछ इंतजार किया जाएगा नहीं तो फिर इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट दो-तीन दिन में ही बनकर तैयार हो जाएगा। यानी इसका रिजल्ट अगले सप्ताह आने की पूरी संभावना है। इंतजार केवल पद का ही रहेगा। उम्मीदवारों के हित में आयोग भी कुछ दिन इंतजार कर रहा है और विभाग स्तर पर चर्चा भी कर रहा है।
खबर यह भी...MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 में पदों को लेकर अभी आया यह अपडेट
कटऑफ नीचे जाने की बात
वहीं अभी तक अनारक्षित के लिए कटऑफ 80 फीसदी पर ही रहा है। इस मामले में पेपर के स्तर के बाद इसके अब 75 से 78 के बीच रहने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि इस बार नए नियम के चलते पीएससी कटऑफ जारी नहीं करेगा। यह अब फाइनल रिजल्ट के बाद ही जारी होगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक