MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में ये नियम पड़ रहा भारी, छात्रों ने आयोग को सौंपा ज्ञापन

एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को लेकर फाइनल ईयर के छात्रों को भी आवेदन का अवसर देने की मांग उठी है। अब स्टूडेंट्स ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर में ज्ञापन सौंप कर नियमों को लेकर सवाल उठाए हैं।

author-image
The Sootr
New Update
mppsc assistant professor recruitment rules final year students
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
रीना शर्मा विजयवर्गीय@ INDORE
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा दिसंबर में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का नोटिफिकेशन आया था। जिसमें लिखा गया था कि फॉर्म भरने से पहले सभी क्वालिफिकेशन पूरी होना चाहिए, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 55 प्रतिशत और ओबीसी एसटी, एससी, ईबल्यूएस के लिए 50 प्रतिशत होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स नेट-सेट क्वालिफाई होना भी जरूरी है इसके एक्जाम फॉर्म 26 फरवरी से मिलना शुरू होंगे।

लेकिन ये कैसे भरेंगे फॉर्म

इंदौर के एमपीएससी के नेट क्वालिफाई स्टूडेंट्स का कहना है कि हाल में हमने क्लीयर किया है, जिसका रिजल्ट भी आ गया है और जून में हमारी पीजी पोस्ट ग्रेजुएशन का लास्ट सेमस्टर की एक्जाम होने वाला है, लेकिन फॉर्म भरने से पहले हमारी डिग्री पूरी नहीं हो पाएगी, क्योंकि एक्जाम जून में है और फॉर्म फरवरी माह से मिलना शुरू होंगे, जो मार्च तक मिलेंगे, ऐसे में हम फॉर्म भर नहीं पाएंगे। ऐसे में हम फाइल ईयर के स्टूडेंट्स को भी असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के फॉर्म भरने का मौका दिया जाए।

आयोग को दिए ज्ञापन

स्टूडेंट्स ने मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर में सोमवार को ज्ञापन दिया है। सभी का कहना है कि एमपीपीएससी के नियमों को जब राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी अप्लाय किया जा रहा है तो भला मध्य प्रदेश में क्यों नहीं...?
MPPSC Assistant Professor Recruitment
UGC MPPSC Assistant Professor Recruitment
राजस्थान का असिस्टेंट प्रोफेसर का नोटिफिकेशन

 अन्य राज्यों में ये नियम हो रहा फॉलो

राजस्थान आरपीपीएससी ने 13 दिसंबर 2024 को असिस्टेंट प्रोफेसर का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें विशेषतौर पर उल्लेखित किया है कि पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं, बशर्ते उनकी यूजीसी के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएशन का प्रतिशत इंटरव्यू तक पूरी हो जाना चाहिए।
इसी तरह एमपीपीएस (राज्य सेवा परीक्षा) 2025 का नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं और उन्हें मुख्य परीक्षा तक डिग्री पूरी करने का मौका दिया गया है और यही नियम यूपीएससी की परीक्षा सहित अन्य राज्यों की परीक्षा में भी लागू होते हैं जिसमें फाइनल ईयर के अपीयरिंग छात्रों को मौका दिया जाता है और यूजीसी ने भी फाइनल ईयर के छात्रों को दिसंबर में हुई परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया और वे असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिए क्वालिफाई हो चुके हैं।
MPPSC Assistant Professor Recruitment

ये हैं यूजीसी के नियम

पहला नियम : यूजीसी का नियम है कि अपॉइंटमेंट तक डिग्री पूरी होनी चाहिए जिसके तहत छात्रों को इंटरव्यू तक पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होने का मौका दिया जाना चाहिए। इसी नियमों के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग भी मौका दे रहा है।
दूसरा नियम : नेट, सेट या फिर पीएचडी होना चाहिए वे ही परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।
MPPSC Assistant Professor Recruitment
ये खबर भी पढ़ें...  
मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग Indore News असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती mppsc इंदौर न्यूज assistant professor recruitment