/sootr/media/media_files/2025/02/21/PceCCpNFCNSd5dbSwpEm.jpg)
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 16 फरवरी को राज्य सेवा परीक्षा प्री 2025 का आयोजन किया था। इस बार प्रश्न पत्र के स्तर की जानकार भी तारीफ कर रहे हैं और इसे एरर फ्री प्रश्न पत्र बताया जा रहा है। लेकिन अब एक सवाल को लेकर उलझन सामने आई है। इस पर आपत्ति भी लग रही है।
खबर यह भी...
MPPSC ने 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया, प्री का रिजल्ट भी आएगा रिकार्ड तेजी से
यह है वह सवाल
आयोग ने एक सवाल पूछा था कि- बघेलखंड के स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर रणमत सिंह को कब फांसी दी गई...
- अगस्त 1857
- अगस्त 1858
- अगस्त 1859
- अगस्त 1862
(आयोग ने प्रोवीजनल आंसर की में इसका आंसर सी यानी अगस्त 1859 दिया है)
प्रतिमा स्थल पर यह लिखी तारीख
उधर 'द सूत्र' को एक उम्मीदवार ने उनके एक प्रतिमा स्थल की फोटो भेजी है। इसमें उनके शहीद दिवस अगस्त 1860 लिखा हुआ है। उधर जब गूगल पर बारे में जानकारी जुटाई तो इसमें अगस्त 1859 और 1860 को लेकर असमंजस है। हालांकि अधिकांश जगह पर अगस्त 1859 ही जवाब आ रहा है। आपत्तियों के आधार पर आयोग फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा। इसमें इस जवाब को लेकर और स्थिति साफ होगी।
खबर यह भी...MPPSC में ग्वालियर के परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र खुला मिलने की CM हेल्पलाइन में शिकायत
98 हजार ने दी है परीक्षा
आयोग द्वारा 158 पदों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2025 की विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें 1.18 लाख आवेदक थे और कुल 98 हजार ने परीक्षा दी थी और उपस्थिति करीब 82 फीसदी थी। आयोग ने परीक्षा के अगले दिन 17 फरवरी को ही प्रोवीजनल आंसर की जारी कर दी थी। वहीं परीक्षा कैलेंडर में मेंस की तारीख 9 से 14 जून घोषित कर दी है। यानी मार्च के पहले सप्ताह में ही इसका रिजल्ट आना संभावित है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक