MPPSC राज्य सेवा परीक्षा प्री 2025 के आखिरकार एक सवाल ने बढ़ा दी उलझन

इस बार राज्य सेवा परीक्षा 2025 के प्रश्न पत्र का स्तर सराहा जा रहा है। हालांकि, अब एक सवाल को लेकर उलझन पैदा हो गई है और इस पर आपत्तियां भी उठाई जा रही हैं।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
THE SOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 16 फरवरी को राज्य सेवा परीक्षा प्री 2025 का आयोजन किया था। इस बार प्रश्न पत्र के स्तर की जानकार भी तारीफ कर रहे हैं और इसे एरर फ्री प्रश्न पत्र बताया जा रहा है। लेकिन अब एक सवाल को लेकर उलझन सामने आई है। इस पर आपत्ति भी लग रही है।

खबर यह भी...

MPPSC ने 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया, प्री का रिजल्ट भी आएगा रिकार्ड तेजी से

यह है वह सवाल  

आयोग ने एक सवाल पूछा था कि- बघेलखंड के स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर रणमत सिंह को कब फांसी दी गई...  
- अगस्त 1857  
- अगस्त 1858  
- अगस्त 1859  
- अगस्त 1862  
(आयोग ने प्रोवीजनल आंसर की में इसका आंसर सी यानी अगस्त 1859 दिया है)

thesootr

प्रतिमा स्थल पर यह लिखी तारीख

thesootr

उधर 'द सूत्र' को एक उम्मीदवार ने उनके एक प्रतिमा स्थल की फोटो भेजी है। इसमें उनके शहीद दिवस अगस्त 1860 लिखा हुआ है। उधर जब गूगल पर बारे में जानकारी जुटाई तो इसमें अगस्त 1859 और 1860 को लेकर असमंजस है। हालांकि अधिकांश जगह पर अगस्त 1859 ही जवाब आ रहा है। आपत्तियों के आधार पर आयोग फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा। इसमें इस जवाब को लेकर और स्थिति साफ होगी। 

खबर यह भी...MPPSC में ग्वालियर के परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र खुला मिलने की CM हेल्पलाइन में शिकायत

98 हजार ने दी है परीक्षा  

आयोग द्वारा 158 पदों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2025 की विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें 1.18 लाख आवेदक थे और कुल 98 हजार ने परीक्षा दी थी और उपस्थिति करीब 82 फीसदी थी। आयोग ने परीक्षा के अगले दिन 17 फरवरी को ही प्रोवीजनल आंसर की जारी कर दी थी। वहीं परीक्षा कैलेंडर में मेंस की तारीख 9 से 14 जून घोषित कर दी है। यानी मार्च के पहले सप्ताह में ही इसका रिजल्ट आना संभावित है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश में राज्य सेवा परीक्षा mppsc 2025 pre मध्य प्रदेश MP News MPPSC 2025 मध्य प्रदेश समाचार mppsc