MPPSC ने 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया, प्री का रिजल्ट भी आएगा रिकार्ड तेजी से

राज्य सेवा परीक्षा 2025 की प्री जो 16 फरवरी को हुई है इसके लिए मेन्स की तारीख 9 से 14 जून जारी कर दी गई है। यानी तय है कि इस प्री का रिजल्ट मार्च के पहले सप्ताह में ही जारी हो जाएगा। 

author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
thesootr

MPPSC exam calendar of 2025 Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने साल 2025 के लिए नया परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके पहले 16 दिसंबर को भी एक संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी किया था। इसमें 15 परीक्षाओं के आयोजन की जानकारी थी  लेकिन अब नए कैलेंडर में कुलव 19 परीक्षाओं का संभावित समय दिया गया है। 

thesootr
नया परीक्षा कैलेंडर psc Photograph: (thesootr)

 

मेन्स 2025 की तारीख, यानी प्री का रिजल्ट जल्द

thesootr
दिसंबर में जारी हुआ कैलेंडर Photograph: (thesootr)
thesootr
इंटर्व्यू कैलेंडर Photograph: (thesootr)

 

 राज्य सेवा परीक्षा 2025 की प्री जो 16 फरवरी को हुई है इसके लिए मेन्स की तारीख 9 से 14 जून जारी कर दी गई है। यानी तय है कि इस प्री का रिजल्ट मार्च के पहले सप्ताह में ही जारी हो जाएगा। इससे उम्मीदवारों को मेन्स की तैयारी के लिए करीब 90 दिन का समय मिल सकेगा। आयोग पहले ही 24 घंटे में प्री के पेपर की प्रोवीजनल आंसर की जारी कर चुका है। यानी आयोग की कोशिश है कि राज्य सेवा परीक्षा 2025 का पूरा कार्यक्रम एक साल में ही कर लिया जाए। इसके इंटरव्यू भी संभावित शेड्यूल के हिसाब से नवंबर 2025 रखा गया है। यानी फरवरी में प्री, जून में मेंस, नवंबर में इटंरव्यू और दिसंबर अंत तक फाइनल रिजल्ट।

ये खबरें भी पढ़ें....

ठेकेदारों पर हुए आयकर सर्वे में 51 करोड़ की अघोषित आय आई सामने, सर्च भी जारी

MPPSC 2025 परीक्षा कैलेंडर जारी, कुल 19 परीक्षाएं होंगी आयोजित

ED कोर्ट ने खारिज की सौरभ शर्मा की जमानत याचिका, जेल में रखी जा रही कड़ी निगरानी

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2025 विवाद, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

नए शेड्यूल में यह सब भी

नए शेड्यूल में असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 भर्ती के पहले चरण में 16 विषय की परीक्षा 1 जून को जो पहले के शेड्यूल में मई में थी, बदलाव हुआ है, फिर दूसरा चरण 27 जुलाई को किया है। इसी तरह इंजीनियरिंग परीक्षा को अब 24 अगस्त को रखा गया है जो पहले जुलाई में प्रस्तावित थी। वहीं खादय् सुरक्षा अधिकारी की परीक्षा विलंब हो गई है पहले यह जून में संभावित थी लेकिन अब इसे 14 दिसंबर रख दिया गया है।

मध्यप्रदेश मप्र लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर एमपी हिंदी न्यूज mppsc