/sootr/media/media_files/2025/02/20/PnGoTLLbx7xD0riXCWGw.jpg)
INDORE. आयकर विभाग द्वारा इंदौर व आसपास के जिलों में दो दिन पहले की गई सर्वे और सर्च की कार्रवाई में भारी मात्रा में टैक्स चोरी सामने आई है। सर्च की कार्रवाई गुरूवार शाम तक जारी थी। उधर ठेकेदारों के यहां सर्वे खत्म हो गए हैं, जो ठेकेदारों के यहां हुए थे। इसमें भारी मात्रा में अघोषित आय सामने आई है।
इनके यहां हुई थी सर्वे की कार्रवाई
आयकर विभाग, इंदौर द्वारा इंदौर जिले के दो सिविल कॉन्ट्रेक्टर केजी गुप्ता और जगदीश गुप्ता के तीन कार्यालयों पर सर्वे की कार्ऱवाई हो रही थी जो दो दिन बाद गुरुवार को खत्म हुई । ये दोनों कोंट्रेक्टर सिंचाई विभाग, सड़क, बांध इत्यादि से संबन्धित ठेके लेने का काम करते हैं। कार्रवाई पुरुषोत्तम त्रिपुरी, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (Pr. CCIT), भोपाल के मार्गदर्शन एवं अजय अत्री मुख्य आयकर आयुक्त (OSD), इंदौर परिक्षेत्र के नेतृत्व में संपन्न हुई।
51 करोड़ की अघोषित आय
दोनों सिविल कोंट्रेक्टर के प्रकरण में विभाग को उनके बही खातों में विभिन्न अनियमित्ताएं पाई गई। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सर्वे की कार्यवाही की समाप्ति पर दोनों सिविल कोंट्रेक्टर द्वारा कुल 51 करोड़ से अधिक की अघोषित आय वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए घोषित कर दी गई है। सूत्रों से पता चला है कि ये दोनों सिविल कोंट्रेक्टर एडवांस टैक्स (अग्रिम कर) के स्थान पर self-assessment tax (स्व निर्धारण कर) का भुगतान कर रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें...
आयकर विभाग की जांच का मुख्य केंद्र अवधेश दीक्षित और हर्ष जैन का 28 करोड़ का लेन-देन
हृदयेश दीक्षित और कॉटन कारोबारियों पर बोगस बिलिंग को लेकर आयकर के छापे
गजब आईटी रेड: गोल्ड-कैश के साथ मगरमच्छ देख सन्न रह गए आयकर अधिकारी
IAS और मंत्री सहित 50 लोगों को भेजे आयकर विभाग ने नोटिस
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक