/sootr/media/media_files/2025/12/25/mptaas-scholarship-2025-registration-login-process-hindi-2025-12-25-10-40-50.jpg)
MPTAAS स्कॉलरशिप की जानकारी👉 इससे SC, ST और OBC छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए स्कॉलर मिलती हैं। 👉 एमपी के रहने वाले ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 6 लाख से कम हो, वो रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 👉डॉक्यूमेंट के लिए आधार कार्ड, समग्र ID, जाति और आय का डिजिटल सर्टिफिकेट तैयार रखें। 👉आप tribal.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 👉 स्कॉलरशिप का पैसा सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जाता है, जिसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। | |
मध्य प्रदेश सरकार ने आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए बड़ी सुविधा दी है। आदिम जाति कल्याण विभाग ने MPTAAS पोर्टल को अपडेट कर दिया है। अब SC, ST और OBC छात्र आसानी से अपनी स्कॉलरशिप ले सकेंगे। इस पोर्टल से पूरी प्रोसेस को डिजिटल बनाया गया है। छात्र घर बैठे ही अपना रजिस्ट्रेशन और स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।
MPTAAS Scholarship Portal क्या है?
MPTAAS का पूरा नाम मध्यप्रदेश ट्राइबल अफेयर्स ऑटोमेशन सिस्टम है। यह पोर्टल विशेष रूप से कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए बना है। जो छात्र 10वीं पास कर चुके हैं, वे भी इसका लाभ ले सकते हैं। सरकार इस पोर्टल के जरिए ट्यूशन फीस और रहने का खर्च देती है। इससे गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाई छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती। यह पोर्टल पूरी तरह से ऑनलाइन और सुरक्षित तरीके से काम करता है।
MPTAAS योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी। इसके तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया हर साल अक्टूबर से जनवरी के बीच चलती है। हालांकि, नए छात्र अपना हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण पोर्टल पर वर्ष में कभी भी कर सकते हैं। छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए प्रवेश के बाद निर्धारित समय सीमा में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है।
किन छात्रों को मिलेगा योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। आवेदक छात्र SC, ST या OBC वर्ग से होना चाहिए। छात्र ने 10वीं कक्षा के बाद किसी कॉलेज में एडमिशन लिया हो। परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। माता-पिता सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए, तब ही आवेदन मान्य होगा।
ये खबर भी पढ़िए-विदेश में करनी है पढ़ाई, तो अभी National Overseas Scholarship Scheme में करें आवेदन
MPTAAS पर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखें। सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसके बिना ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रोसेस पूरी नहीं हो पाएगी। साथ ही जाति और आय प्रमाण पत्र भी डिजिटल होने चाहिए।
आधार कार्ड और समग्र आईडी (Samagra ID)
डिजिटल जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC)
पिता का नया आय प्रमाण पत्र
मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक जो आधार से जुड़ी हो
कॉलेज में प्रवेश की रसीद और फीस स्लिप
पिछली कक्षा की मार्कशीट और फोटो
MPTAAS पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
MPTAAS पर नया प्रोफाइल बनाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट tribal.mp.gov.in पर जाना होगा। वहां नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण' वाले लिंक पर क्लिक करें। अपनी 10 अंकों की समग्र आईडी और आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी (OTP) से वेरिफिकेशन करें।
अपनी जानकारी जैसे नाम और पता सही से भरें। इसके बाद अपनी एजुकेशन जानकारी और कॉलेज का नाम चुनें। आखिरी में अपनी बैंक डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक यूजर आईडी मिलेगी। इस आईडी और पासवर्ड को संभाल कर रखें।
लॉगिन और स्टेटस चेक करने का तरीका
आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो सीधा लॉगिन कर सकते हैं। पोर्टल के होमपेज पर Student Login बटन पर क्लिक करें। अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड भरें। लॉगिन होने के बाद आप अपना डैशबोर्ड देख पाएंगे। यहां से आप अपने रजिस्ट्रेशन के बारे में जान सकते हैं।
यदि आपका रजिस्ट्रेशन पेंडिंग है, तो उसे यहां ट्रैक करें। छात्रवृत्ति का पैसा सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जाता है। इसे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है। रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट होता है, तो सुधार का मौका भी मिलता है। समय-समय पर अपना स्टेटस चेक करते रहें।
हेल्पलाइन नंबर
छात्रों को किसी भी फर्जी एजेंट के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना बिल्कुल फ्री है। आपको कोई तकनीकी समस्या आती है, तो हेल्पलाइन पर कॉल करें। SC वर्ग के लिए 1800-2331-626 नंबर पर संपर्क करें। ST वर्ग के छात्र 1800-2333-951 पर फोन कर सकते हैं। MP Scholarship | जनजातीय कार्य विभाग एमपी | obc scholarship | Govt Schemes
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us