मुंबई के दो मॉल छोड़कर बाबा गुजराती मां दुर्गा की भक्ति में लीन, जानें क्या है बाबा की इनसाइड स्टोरी

गुजराती बाबा का नाम जगदीशानंद गुरु कल्याणदास महाराज बताया जा रहा है। वे पिछले 33 सालों से देवी साधना में लीन हैं। बाबा अब तक देशभर में 24 से 25 समाधियां ले चुके हैं...आइए जानते हैं बाबा की इनसाइड स्टोरी

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-10T175332.165
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के खरगोन में नवरात्रि ( Navratri ) पर एक संत की अनोखी साधना देखी गई। गर्दन से पैर तक का बाबा का शरीर जमीन के अंदर है। सात दिन से अन्न-जल त्याग कर यह कठोर तपस्या जारी है। दशहरे के दिन समापन होगा। गुजराती बाबा का नाम जगदीशानंद गुरु कल्याणदास ( Jagadishanand Guru Kalyandas ) है। वे पिछले 33 सालों से देवी साधना में लीन हैं। बाबा अब तक देशभर में 24 से 25 समाधियां ले चुके हैं, हिमालय से शुरुआत हुई और गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के जैसे राज्यों में भी समाधि ली है।

बाबा का जीवन दिलचस्प 

गुजराती बाबा का असल जीवन भी बेहद दिलचस्प है। बाबा मूलत: गुजरात के रहने वाले हैं और मुंबई में दो बड़े मॉल के मालिक थे, लेकिन देवी भक्ति में उनका मन ऐसा रम गया कि सब कुछ छोड़कर हिमालय चले गए थे। 

ये खबर भी पढ़िए...काशी में हटी साईं बाबा की मूर्तियां, ब्राह्मण सभा ने क्यों कहा भूत की पूजा के बराबर

खरगोन में बाबा तपस्या में लीन

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर महेश्वर विकासखंड के करौंदिया गांव में 50 साल के गुजराती बाबा ने नवरात्रि पर अनोखी साधना कर रहे हैं। यह तपस्या दशहरे तक चलेगी और इस दौरान बाबा अन्न-जल त्याग कर देवी की उपासना में लीन हैं। दरअसल, बाबा ने यहां ज्वारा समाधि ली है। ( इस समाधि में शरीर को मिट्टी में दबाकर उस पर गेहूं के ज्वारे बोए जाते हैं ) बाबा का दावा है कि मां भगवती की कृपा से 100 किलोमीटर तक के खेतों में ज्वारों की हरियाली बनी रहती है। 

3 अक्टूबर को बाबा ने ली थी समाधि

बाबा के भक्तों ने बताया बाबा इस अनोखी साधना के माध्यम से जगत कल्याण, व्यसन मुक्ति और सनातन धर्म की एकता के लिए देवी की आराधना कर रहे हैं। 3 अक्टूबर को हवन पूजन के बाद यह समाधि ली थी, जो 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन पूरी होगी। समाधि के दौरान बाबा केवल एक-दो चम्मच पानी पीते हैं ताकि शरीर की नसें न सूख जाएं। 

बाबा दोनों नवरात्रि में लेते हैं समाधि

करौंदिया गांव के श्रद्धालु का कहना है कि गुरुदेव साल में दो बार समाधि लेते हैं। इसे जवारा समाधि भी कहते हैं। चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में समाधि लेते हैं। इस दौरान में पूरा शरीर मिट्टी के अंदर रखते हैं और केवल मुंह बाहर रहता है। गुजराती बाबा मां दुर्गा और इष्ट देव काल भैरव की साधना करते हैं। 

मंदिर निर्माण के साथ जुड़ा उद्देश्य

करौंदिया गांव में गुजराती बाबा ने जिस स्थान पर समाधि ली है, वहां खाटू श्याम का भव्य मंदिर निर्माणाधीन है। खेत में 4×10 के 3 फीट गहरे गड्ढे में बाबा को लिटाकर मिट्टी डालकर समाधि दी गई है। केवल बाबा का मुंह खुला है और आसापास माता के जवारे लगाए हैं। इससे पहले उन्होंने चैत्र नवरात्रि में बारहद्वार हनुमान मंदिर में समाधि ली थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश नवरात्रि खरगोन मध्यप्रदेश हिंदी न्यूज हिंदी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज शारदीय नवरात्रि 2024 बाबा गुजराती जगदीशानंद गुरु कल्याणदास गुजराती बाबा समाधि खरगोन में गुजराती बाबा समाधि Gujarati Baba