/sootr/media/media_files/2025/01/03/pPpi7hKfMMXGE6hqw6LQ.jpg)
Municipal council action
अगर आप तंदूरी खाने के शौकीन हैं तो ये अब आपको अब यह नहीं मिलेगा। दरअसल भोपाल नगर निगम ने ठंड को मौसम में हवा प्रदूषित होने की वजह से तंदूरी आइटम को बैन कर दिया है। नगर निगम ने होटल, रिजॉर्ट और रेस्टोरेंट संचालकों से साफ कहा है कि सारे तंदूरी किचन इक्विपमेंट्स 15 दिन तक जब्त रहेंगे। समान को जुर्माना जमा करने और शपथ पत्र देने के बाद ही रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें नगम निगम ने इस फैसले को लेने की खास वजह ये बताई है कि शहर की हवा खराब हो रही है। ऐसे में भट्टी जलाने से इसकी क्वालिटी और खराब हो रही है। इस वजह से नगर निगम ने तंदूरी आइटम्स को बैन कर दिया है।
तंदूर जलाने पर होगी कार्रवाई
बता दें आने वाले एक महीने तक शहर के लोगों को तंदूरी खाने को नहीं मिलेगा। निगम ने साफ कर दिया है कि सभी को तंदूरी खाने का सामान जमा करना होगा। इसके बाद जब जुर्माना दिया जाए और शपथ पत्र दिया जाएगा, तब इन समानों को रिलीज किया जाएगा। निगम की कार्रवाई बीते दो महीने से हो रही है। इसको लेकर अभी तक 134 होटलों पर कार्रवाई की जा चुकी है। बाकी होटलों को बार्निंग भी दी गई है। शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने के लिए कार्रवाई की गई है।
नागरिकों ने किया विरोध
वहीं नगर निगम के इस फैसले का लोगों ने विरोध किया है। नागरिक संठन का कहना है कि निगम का ये फैसला छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। केवल छोटे होटलों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं बड़े रेस्त्रां की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्या केवल छोटे रेस्त्रां के तंदूरी की भट्टी प्रदूषण फैला रहे हैं यदि हां तो निगम का ये फैसला सहीं नहीं है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक