मध्य प्रदेश की महाकाल ( Madhya Pradesh ) नगरी यानी उज्जैन ( Ujjain ) से एक अजीबोगरीब खबर आई है। यहां एक युवक काला बुर्का ( Black burqa ) पहनकर शहर में घूम रहा था। जब पुलिस ने लड़के को बुर्का पहनकर घूमते देखा तो एक पल के लिए वो भी हैरान रह गए। पहले तो जब उन्होंने युवक को बुर्के में देखा तो उन्हें शक हुआ, उसके बाद पुलिस ने पूरा मामला समझने के लिए जांच शुरू की तो पता चला कि बुर्के में कोई महिला नहीं बल्कि युवक है।
अब यह युवक पुलिस की गिरफ्त में है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि युवक मोहन नगर में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। बहरहाल, पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसका रिकॉर्ड खंगाल रही है।
युवक को लेकर क्या जानकारी हाथ लगी?
चिमनगंज मंडी थाना ( Chimanganj Mandi Police Station ) क्षेत्र में हरिओम तोल कांटे के पास पुलिस को बुर्का पहने एक युवक मिला। वह खुद को तराना का रहने वाला बता रहा है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उज्जैन के पास तराना में रहने वाला वाजिद ( Wajid ) वहां एक लैब में काम करता है। वह तराना से उज्जैन शहर के मोहन नगर में अपनी खाला (मौसी) के घर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। युवक ने बताया कि वह कुछ कपड़े लेकर आया था, जिन्हें उसे अपनी खाला के घर पहुंचाना था।
ये भी खबर पढ़िए... महाकाल मंदिर दुर्घटना के बाद एक्शन में उज्जैन प्रशासन, TI-SI समेत पांच निलंबित
पुलिस ने क्या बताया?
काले बुर्के में पकड़े गए युवक के बारे में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि युवक बुर्का पहनकर उज्जैन क्यों आया था। उसका रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल उसके खिलाफ पहचान बदलने और गलत पहचान बताने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक