New Update
/sootr/media/media_files/37fJcvBwgwDOh7IrDsGA.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मंदिर की दानपेटी से धमकी भरा स्टांप पेपर मिला है। इस स्टांप पेपर पर लिखकर मुकेश अंबानी को धमकी दी है। इस स्टांप पेपर पर धमकी देने वाले का नाम भी लिखा हुआ है। आरोपी पेशे से वकील है और पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। दानपेटी में स्टांप पेपर पर लिखी धमकी के बाद हड़कंप मच गया है।
दरअसल, दान के पैसे गिनने के लिए जब ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी खोली तभी उसमें कुछ ऐसा निकला कि गिनती कर रहे लोगों के होश उड़ गए। दानपेटी में पैसे और आभूषण के साथ-साथ अन्य चीजें भी थीं। भगवान को लिखे धन्यवाद पत्र भी थे, इन्हीं में से एक पत्र को मंदिर प्रबंधन ने देखा तो सभी अचंभित हो गए। दानपेटी में मिले पत्र में लिखा था मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी मुंबई हैं। ये 100 रुपए के स्टांप पेपर पर लिखा था।
मंदिर की दानपेटी में स्टांप पेपर पर लिखा था, शिव शक्ति की जय, मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी मुंबई हैं। इसके साथ ही इसमें भेजने वाले का नाम के साथ पता भी लिखा हुआ था। मनोज शर्मा पिता रामेश्वर दयाल शर्मा। पता- बालाजी विहार गुढ़ी गुढ़ा का नाका कंपू लश्कर है। पत्र के आखिर में लिखा है कृपा कर्म फल दाता की।
मंदिर प्रबंधन द्वारा पत्र पढ़ने के बाद फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। मंदिर के पीआरओ राजेश पाराशर ने बताया कि उन्होंने उस लेटर को ध्यान से नहीं देखा है। पत्र की चर्चा प्रबंधन में हो रही थी जो कि मुकेश अंबानी से जुड़ा हुआ था। फिलहाल अभी अध्यक्ष के साथ बैठक कर इस संबंध में चर्चा की जाएगी।
मंदिर की दानपेटी में मिले स्टांप पेपर पर लिखे नाम और पते वाले शख्स मनोज शर्मा एक जाना पहचाना नाम है जो पेशे से वकील हैं। मनोज शर्मा ने 2014 में सुब्रत राय के ऊपर काली स्याही फेंकी थी। मनोज के खिलाफ 11 मुकदमे भी चल रहे हैं, जिसमें इंस्पेक्टर से पिस्तौल की लूट और हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि मनोज शर्मा कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इसके साथ ही 2011 में यह सुरेश कलमाड़ी पर चप्पल भी फेंक चुके हैं। यही नहीं, मनोज शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नकली प्रमाण पत्र भी बनवा लिया था।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें