Naaptol Vibhag : इंदौर में सफोला ओट्स पैकेट में 23 ग्राम वजन कम निकला, 2 लाख का लगा जुर्माना

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार अमोलिया ने बताया उपभोक्ता की शिकायत मिलने पर हमने मामले की जांच की और लिखित में शिकायत की और केस दर्ज किया और फिर नापतौल विभाग में मामला पहुंचाया, जिस पर विभाग ने 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News : इंदौर के केसरबाग रोड स्थित ओन डोर से एक कस्टमर ने जब सफोला ओट्स का पैकेट लिया और जब घर पहुंचकर उनका ध्यान उस पैकेट पर गया तो उसमें 38 ग्राम लिखा था लेकिन था केवल 15 ग्राम...। 

The sootr
The sootr


इस बात की शिकायत जब कस्टमर ने की जागरुक उपभोक्ता समिति में की तो वहां उनकी सुनवाई हुई। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार अमोलिया ने बताया कि उपभोक्ता की शिकायत मिलने पर हमने मामले की जांच की। लिखित में शिकायत की और केस दर्ज किया। फिर नापतौल विभाग में मामला पहुंचाया, जिस पर विभाग ने सख्त कार्रवाई कर मामले में संज्ञान लिया। विभाग ने सफोला ओट्स के डीलर और निर्माता पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

ये खबर भी पढ़ें : Indore police : इंदौर में सायरन बजाते हुए कार से शराब की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा

लिखा था 38 ग्राम, निकला 15 ग्राम 

The sootr
The sootr


इंदौर के नापतौल निरिक्षक केआर चौधरी ने बताया एक उपभोक्ता ने हमें शिकायत की थी सफोला ओट्स के पैकेट पर नेट वेट 38 ग्राम लिखा था लेकिन वेट करीब 15 ग्राम ही था। ये शिकायत हमारे पूस उपभोक्ता जागरण संस्थान समिति के माध्यम से आई थी उनके पास बिल और ओट्स के पाऊच था और जब हमने चेक किया तो वाकई में वेट बहुत कम आया। कस्टमर ने बताया कि उन्होंने सफोला ओट्स का पैकेट ओन डोर से लिया था और हम तुरंत ओन डोर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पैकेट तो हमारेा है। 

ये खबर भी पढ़ें : DELL Company : एक झटके में 12 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला

कंपनी और डीलर पर 2 लाख जुर्माना राशि 


नापतौल विभाग ने पूरी पड़ताल की फिर केस बुक किया और डीलर ओन डोर, निर्माता कंपनी और डिस्ट्रिब्यूटर कम्पाउंडर को मैंने उनकी गलती बताई तो उन्होने अपनी गलती मानी और मेरिको कंपनी जो निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है सभी पर दो लाख रुपए का जुर्माना किया। ओन डोर पर 80 हजार और मेरिको इंडस्ट्री पर 1 लाख 20 हजार रुपए का चालान बनाया। अभी फिलहाल डीलर ओन डोर ने 80 हजार रुपए जमा नहीं कराए है और मेरिको इंडस्ट्री ने 1 लाख 20 हजार का फाइन जमा कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhopal : रानी कमलापति Railway Station के Food Court में हो रहा सेहत से खिलवाड़ #shorts

18 तक जमा करना है 80 हजार 

ओनडोर को हमने 18 अप्रैल तक का समय दिया है और यदि वे तब तक ये पैसे जमा नहीं कराते हैं तो ये केस कोर्ट में चला जाएगा। 

thesootr links

Indore News Indore Consumer Forum इंदौर की जिला उपभोक्ता आयोग इंदौर में उपभोक्ता फोरम mp news hindi upbhokta forum इंदौर उपभोक्ता फोरम