मध्य प्रदेश की Ladli Behna Yojana का नाम देश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है। योजना के तहत हर महीने लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की राशि दी जाती है। इसका लाभ प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों को मिल रहा है। लेकिन दिसंबर में योजना की 19वीं किस्त के पैसे 182 महिलाओं के खाते में नहीं आएंगे। क्योंकि इन लाड़ली बहनों के नाम पात्रता की लिस्ट से हटा दिए गए हैं। आइए जानते हैं किन महिलाओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ।
सीधी जिले में नाम काटे गए
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक ही गांव की सैकड़ों महिलाओं का नाम लाड़ली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana) की लिस्ट से हटा दिया गया है। मामला जिले की ग्राम पंचायत कारवाही का है। यहां 182 महिलाओं के नाम पात्र लिस्ट से हटा दिए गए हैं।
इसलिए कटे नाम
महिला एवं बाल विकास विभाग ने हाल ही में इस संदर्भ का एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में साफ किया गया है कि प्रदेश की कई महिलाओं ने अपात्र होते हुए भी योजना ( Ladli Behna Yojana) के लिए आवेदन कर दिया था। आकड़ों के मुताबिक, आवेदन के बाद कुल 2 लाख 18 हजार 858 आपत्तियां मिली थीं, जिसके बाद अपात्र बहनों के नाम काटे गए। वर्तमान में कुल 1करोड़ 29लाख 5 हजार 457 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है।
MP की लाड़ली बहना के लाखों रुपये पहुंच गए UP, मचा हड़कंप, जानें मामला
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
अविवाहित महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं ले सकतीं। जिन महिलाओं की उम्र 60 साल की आयु से ज्यादा है उन्हें, इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा। जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख से अधिक है, वे भी योजना का लाभ नहीं ले सकतीं। इसके अलावा जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद विधायक हो वे भी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं। जिन महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य सरकारी पद का लाभ ले रहा है, वे महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक