जबलपुर में Narendra Modi का रोड शो,राहुल गांधी करेंगे मंडला में प्रचार

पहले चरण के मतदान में शामिल प्रदेश की छह सीटों में जबलपुर और बालाघाट भी हैं। यहां 19 अप्रैल को मतदान होना है। मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज करने के लिए प्रधानमंत्री ने जबलपुर को चुना है। 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR

नरेन्द्र मोदी सात अप्रैल को जबलपुर में जनसभा करेंगे।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नील तिवारी, JABALPUR. विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनकर नरेंद्र मोदी ( Narendra ModI ) जबलपुर आ रहे हैं। इस दौरान आमसभा के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो भी होना है। वहीं कांग्रेस के लिए प्रचार करने राहुल गांधी भी मंडला आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अप्रैल को जबलपुर में जनसभा करेंगे। 

मोदी मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज जबलपुर से करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अप्रैल को जबलपुर में जनसभा कर प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। पार्टी ने सभा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। नौ अप्रैल को उनका बालाघाट का दौरा भी प्रस्तावित है। पहले चरण के मतदान में शामिल प्रदेश की छह सीटों में जबलपुर और बालाघाट भी हैं। यहां 19 अप्रैल को मतदान होना है। मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज करने के लिए प्रधानमंत्री ने जबलपुर को चुना है। इसके पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मतदान के 3 दिन पहले प्रचार करने जबलपुर आए थे।

राहुल गांधी आएंगे सिवनी

कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने 8 अप्रैल को राहुल गांधी मंडला लोकसभा के सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा में पहुचेंगे। यहां पर घंसौर में उनकी सभा होगी। राहुल गांधी भी विधानसभा चुनाव के दौरान जबलपुर आए थे और उन्होंने तीन विधानसभा के प्रत्याशियों का प्रचार किया था। पर विधानसभा में कांग्रेस का मात्र एक प्रत्याशी ही जीत दर्ज कर पाया था।

एजेंसी, प्रशासन, नेता सब अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबलपुर आगमन को लेकर जबलपुर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जबलपुर जिला कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी खुद मैदान में व्यवस्था का जायजा लेते दिखाई दे रहे हैं। वहीं लोकल इंटेलिजेंस सहित दिल्ली के इंटेलिजेंस अधिकारी भी शहर में सक्रिय हैं। तो दूसरी ओर लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी बनाए गए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

मध्यप्रदेश की राजनीति में बढ़ रहा जबलपुर का कद

मध्य प्रदेश की राजनीति में महाकौशल क्षेत्र के सबसे बड़े शहर जबलपुर का शुरू से ही अहम रोल रहा है। यहां की राजनीति का असर न सिर्फ जबलपुर बल्कि, पूरे महाकौशल में दिखाई देता है।1996 के बाद से इस सीट पर सिर्फ बीजेपी का कब्जा ही रहा है। यहां से राकेश सिंह 4 बार चुने जा चुके हैं। मोहन सरकार बनने के बाद से ही जबलपुर सरकार में अहम हिस्सा देने और मंत्री पद के लिए वरीष्ठ नागरिकों सहित पेंशनर्स ने भी मोर्चा खोल दिया था। जिसका जवाब कुछ इस तरह मिला कि जबलपुर से न सिर्फ पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाए गए बल्कि, मध्य प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक भी जबलपुर में हुई। अब प्रधानमंत्री मोदी का चुनाव प्रचार का आगाज जबलपुर से करने पर, आमजनता के बीच में यही चर्चा चल रही है कि जबलपुर का कद मध्यप्रदेश की राजनीति में पड़ रहा है।

narendra modi जबलपुर