/sootr/media/media_files/2025/09/03/narendra-pratap-singh-2025-09-03-22-43-07.jpeg)
Photograph: (THESOOTR)
मध्य प्रदेश सरकार ने 3 सितंबर 2025 को जस्टिस नरेंद्र प्रताप सिंह को उप लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया। इससे पहले वे राज्य सरकार के विधि विभाग में प्रमुख सचिव के तौर पर कार्य कर चुके हैं। 13 अगस्त को उन्हें मध्य प्रदेश शासन का प्रमुख सचिव विधि और विधायी कार्य विभाग नियुक्त किया गया था।
लॉ डिपार्टमेंट के रह चुके हैं प्रमुख सचिव
राज्य सरकार ने जस्टिस नरेंद्र प्रताप को उप लोकायुक्त बनाया है। नरेंद्र प्रताप इसके पहले एमपी सरकार में लॉ डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव रह चुके हैं।
13 अगस्त को उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी इंदौर में परिवार न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश नरेंद्र प्रताप सिंह को मध्य प्रदेश शासन का प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग पदस्थ किया गया था। उनके रिटारमेंट के बाद सरकार ने उप लोकायुक्त बनाया है।
उल्लेखनीय है कि नरेंद्र प्रताप उज्जैन न्यायालय में डीजे रह चुके हैं। लोकायुक्त संगठन में लोकायुक्त के साथ उप लोकायुक्त की नियुक्ति होने से लोकायुक्त कार्यालय के काम काज में तेजी आएगी, लम्बित मामलों का निराकरण जल्दी हो सकेगा। उनका अनुभव और प्रशासनिक कौशल राज्य में न्यायिक प्रक्रियाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा।
नरेंद्र प्रताप सिंह बने उप लोकायुक्त | प्रशासनिक सुधारमुख्यमंत्री
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩